पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क से 25 करोड़ 23 लाख की राजस्व प्राप्ति…
पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क से 25 करोड़ 23 लाख रूपए की राजस्व प्राप्ति
बेमेतरा 09 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि जिला बेमेतरा में वित्तीय वर्ष 2017-18 में पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क के रूप में राज्य सरकार को 25 करोड़ 23 लाख 25 हजार 443 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह आय आठ हजार 845 दस्तावेजों के पंयीजन से प्राप्त हुई है। जिला बेमेतरा में चार उप पंजीयक कार्यालय है। इनमें बेमेतरा, साजा, नवागढ़ एवं बेरला शामिल है। जिनमें ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग की सुविधा उपलब्ध है। जिला पंजीयक के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 42 करोड़ 75 लाख रूपए का लक्ष्य जिला बेमेतरा को प्राप्त हुआ है।
बेमेतरा से आशीष कंठले की रिपोर्ट…