साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ जिला बेमेतरा ने स्व.गौरीशंकर बाघ परिवार को दिया आर्थिक सहयोग…

0
Spread the love

साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ जिला बेमेतरा ने स्व.गौरीशंकर बाघ के परिवार को दिया आर्थिक सहयोग

साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ जिला बेमेतरा के संरक्षक अजय शर्मा एवं जिलाध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी के नेत्रृत्व मे संस्था के सचिव रहे स्व.गौरीशंकर बाघ के परिवार को उनके घर जाकर अपने अन्य साथियों के सहयोग से यथा संभव 14,100 रू.( चौदह हजार एक सौ रूपिये ) नगद राशी दिया गया एवं स्व.गौरीशंकर बाघ को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा संस्था के प्रति लगाव, प्रेम तथा व्यक्तित्व को दर्शाते हुए उनके याद मे समस्त सदस्यों के साथ तस्वीर भेंट किये।
संस्था के जिला अध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी ने उनके परिवार के सदस्यों के सामने दुख प्रगट करते हुए कहा कि स्व.बाघ जी हमारे संस्था के अनमोल रत्न थे उनकी कमी हमारी संस्था को हमेशा रहेगा। उनके ही प्रेरणा से साहित्यकारों एवं कलाकारों का संयुक्त गठन बेमेतरा जिला मे हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है ।
संस्था के संरक्षक अजय शर्मा ने भी उनके परिवार के सामने दुख प्रगट करते हुए कहा कि स्व.बाघ जी केवल हमारे संस्था के बारे मे ही चर्चा करते थे साहित्यकारों एवं कलाकारों के प्रति उनका लगाव अटूट रहा है।
उनके परिवार के सदस्यों को ढाढ़स देने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक के साथ साथ समिति के अनेक लोग सम्मिलित हुए जिनमे वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश गौतम, मोहितराम वर्मा,गोकुल बंजारे चंदन,मोहन वैष्णव,डा.परमेश्वर साहू,भगवान सिंह राजपूत,दुर्गा शंकर चतुर्वेदी, भुवनदास जांगड़े,मनोज पाटिल, सत्यधर बांधे,गजानंद शर्मा, राजकमल राजपूत,अनिल तिवारी,गिरधारी देवांगन,सुनील शर्मा,रमेश चौहान, मनोज श्रीवास्तव, पंचराम प्रताप सारथी, बाबूराम साहू,रामकुमार टंण्डन, नूतन प्रभात,विभाष मिश्रा,दिनेश कसार,लेखराम भारतीय,राजाराम साहू,धीरज शर्मा,सनातनदास मानिकपुरी, मूलचंद जैन,रामाधार निषाद, कन्हैया निषाद,तुकाराम साहू असफल,यशोदा साहू,सहित समिति के और अन्य सदस्य रहे।

बेमेतरा से आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed