बढ़ती पट्रोल , डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर युवां कांग्रेस ने सड़क से लेकर पेट्रोल पंम्प तक जोरदार प्रदर्शन किया…
*बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने सड़क से लेकर पेट्रोल पम्प तक जोरदार प्रदर्शन…
*केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार होने के कारण आजलोग पेट्रोल डीजल डलवाने सेसबसे पहले अपने जेब टटोलनेलगते है।*
बेमेतरा 09 मई 2018 :- बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर नगर पंचायत बेरला में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में मेन रोड सड़क शासकीय हॉस्पिटल से लेकर इंडियन ऑईल पेट्रोल पम्प तक पोस्टर लेकर पेट्रोल डीजल की मूल्य में वृद्धि का जोरदार/विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान श्रीमती कविता साहू महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा, भारत भूषण साहू पार्षद, राजेश साहू, अजय राज सेन जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई., राजु साहूपी.जी. कॉलेज बेमेतरा एन.एस.यू.आई.एवं बेमेतराविधानसभा युवा अध्यक्ष, धर्मेन्द्र सेन युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष, गुड्डू सेन उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, जयप्रकाश राज महासचिव युवा कांग्रेस, गोविंदा राजपूत, मनीष साहू, अरमान साहू, हितेन्द्र साहू, छोटू साहू, साहिद अशरफ, खुबचन्द्र चन्द्राकर, बबली सोनवानी, कुंज बिहारी साहू, राजेन्द्र यादव, टेकलाल यादव, सईद खान, रूपेश लहरे, गोलू विश्वकर्मा, राजायादव, छोटू, प्रीतम, रघुनंदन गायकवाड़, टेकलाल यादव, गजेन्द्र साहू, सुनिल यादव, डिकेश, तामेश्वर पाटिल, टुकू साहू,सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थितथे।
प्रदर्शन के दौरान श्रीमती कविता साहू महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी छत्तसीगढ़ सहित युवा कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन हलचल तेज कर एवं तेज हल्लाबोल करते हुए कहा कि दाम बढ़ रहा है विश्वास घट रहा है सच में देश बदल रहा है। पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ रहे है अच्छे दिन आने वाले है यही है अच्छे दिन। पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ने से सीधा प्रभाव आम नागरिक पर पड़ रहा है। साथ ही केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार होने के कारण आज लोग पेट्रोल पम्प मे जाते है तो वाहनों में पेट्रोल डीजल डलवाने से सबसे पहले अपने जेब टटोलने लगते है। पेट्रोल डीजल के महंगाई से मजदूर, किसान वर्ग सहित अन्य वर्ग के नागरिकों को अनेक समस्याएं हो रहे है। युवाओं ने प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल पम्पपर उपस्थित पम्मी, पप्पू साहू, सीभू यादव सहित अन्य वाहन चालकों को चार साल मे सबसे अधिक पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े के बारे में बताया। साथ ही युवा कांग्रेस ने विरोद्ध प्रदर्शनके दौरान पेट्रोलियम उत्पादों को जी.एस.टी. के दायरे में लाये जाने की मांग की।
बेमेतरा से आशीष कंठले की रिपोर्ट…….