छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम को मिला ISO 9001: 2015…

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम को मिला ISO 9001: 2015 …

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम अपने कार्य और उपलब्धियों को लेकर छात्र हित एवं शिक्षा हित में निरंतर आयाम प्राप्त कर रहा हैं। छात्रों को उच्च गुणवत्ता की पाठ्यपुस्तक प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों में प्रेरणादायक विचार ,ग्रीन बोर्ड ,महापुरुषों के चित्र आदि लगा रहे हैं ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर आधारित पुस्तकों का सभी विद्यालयों में वितरण किया गया है। महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल ,माननीय प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र सभी विद्यालय में लगाए गए है।

पारदर्शिता के प्रयास :-
पाठ्य पुस्तक निगम का पंजीयन एवं समस्त निविदा ई- निविदा के रूप में अर्थात ऑनलाइन टेंडर के रूप में किया जाता है ।प्रत्येक मुद्राओ की महीनों की जानकारी को लेकर समस्त दस्तावेज पाठ्य पुस्तक निगम की वेबसाइट में उपलब्ध है www .tbc. cg.nic.in कि हर साइड में समस्त पाठ्य पुस्तकों के सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड किए जाते है।जिसे कोई भी छात्र अथवा शिक्षक अथवा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र निशुल्क उपयोग कर सकते हैं ।कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की सशुल्क पाठ्यपुस्तक को ऑन-लाइन मंगाया जा सकता है।

पाठ्यपुस्तक के उठाओ से लेकर डिपो में भंडारण एवं डिपों से विद्यालयों एवं स्कूलों को प्रेषित की जाने वाली पुस्तकों का ऑन-लाइन रचित करता है। तथा उसकी पावती भी ऑन-लाइन प्राप्त होती है।

मितव्ययिता के प्रयास :-
पाठ्य पुस्तक निगम के 14 में से 6 डिपो को बंद कर 8 डिपो से पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाता है। पुस्तक कागज के निर्माण में वह मुद्रको को प्रदाय वेस्टेज में वह पुस्तकों की साज- सज्जा डिजाइन के व्यय एवं रॉयल्टी निर्माण की प्रतिशत में व्यय को कम करने से निगम द्वारा लगभग 14 करोड़ वार्षिक शासन की बचत की गई है ।

ऑनलाइन बिलिंग:- पाठ्यपुस्तक निगम समस्त शाखा जैसे वितरण मुद्रक ,विविध मुद्रक, पेपर स्थापना आदि में प्रस्तुत होने वाले बिल ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अनुमोदित होते हैं। ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला कार्यालय है।
निगम के अध्यक्ष माननीय श्री देवजी भाई पटेल, विभागीय सचिव श्री गौरव द्विवेदी ,प्रबंध संचालक डॉ संजय अलंग ,के मार्गदर्शन में निगम लगातार उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है। महाप्रबंधक डॉक्टर अशोक चतुर्वेदी ,एवं वरिष्ठ प्रबंधक डॉ दीप्ति अग्रवाल ,जयशंकर, सच्चिदानंद शास्त्री डॉक्टर, प्रदीप शर्मा एवं ललित साहू अध्यक्ष निगम कर्मचारी संघ आदि ने निगम के उपलब्धियों पर आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान करने हेतु माननीय अध्यक्ष महोदय सचिव महोदय एवं प्रबंध संचालक महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed