सुकमा ब्रेकिंग…NH30 पर कैसे निर्माणाधीन पूल ढह गया और फंस गया हाईवा…
सुकमा ब्रेकिंग…
NH30 पर निर्माणधीन पुल ढहा अटक गया हाईवा …
सुकमा (08 मई 2018)। कुछ देर पहले सुकमा के फदिगुड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर निर्माणाधीन पुल भरभरा कर नीचे गिर गया। ये भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष और ताज़ातरीन प्रमाण है कि ठेकेदारों द्वारा सड़क व पुल बनाने में किस स्तर की निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वहीं पुल बन जाने के बाद भी एकाध बारिश झेल पाएगा कि नहीं? ये तो रहस्य ही है। फिलहाल गुजरने वाले वाहन चालकों की हालत खराब है ऐसे विचित्र निर्माणाधीन पुल को देखकर।
नवनिर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पुल का निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हो पाया उससे पहले ही पुल का एक हिस्सा नीचे बैठ गया।
फदिगुड़ा के पास ये हादसा हुआ। हाईवा जैसे ही पुल पर पहुंचा ही था कि पुल दरकने लगा, और अचानक बैठ गया, जिससे कि हाईवा वाहन बीच में ही अटका रह गया। हालांकि सूचना पश्चात वाहन को निकालने कोशिशें की जा रहीं थी किंतु वाहन फंसा पड़ा था।…