*भाजपा नेता भागीरथी मांझी का दौरा जारी, शक्ति केंद्र गोहरापदर में लाभार्थी योजना में उमडे जन सैबाल-भागीरथी मांझी*

0
Spread the love

✍️रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

 

*भाजपा नेता भागीरथी मांझी का दौरा जारी, शक्ति केंद्र गोहरापदर में लाभार्थी योजना में उमडे जन सैबाल-भागीरथी मांझी*

 

 

देवभोग-भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आज भाजपा मंडल देवभोग के गोहरापदर शक्ति केंद्र 04 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याण कारी योजना से लाभान्वित लाभार्थीयो का सम्मेलन किया गया,जिसमें सभी लाभार्थियों को श्रीफल एवं गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व जिलाअध्यक्ष भागीरथी माझी ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार देश के गरीबों, किसानों, युवाओं व महिलाओं व सभी वर्ग के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका फायदा सीधा हितग्राही को मिल रहा है। इसमें किसी भी प्रकार के बिचौलिया नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों के लिए पक्का मकान का सपना प्रधानमंत्री पूरा कर रहे है।महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस सहित कई योजनाएं संचालित है। साथ ही स्वच्छता, शौचायल, शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए भी योजनाएं बनाकर ग्रामीणों को लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि,खाद,बीमा योजना,आयुष्मान कार्ड से लाभ पहुंचाया जा रहा है,इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे गोहरापदार मंडल प्रभारी चमन लाल बघेल अनुसूचित जाति मोर्चा शोध एवं नीति प्रदेश सह प्रभारी एवं जिला प्रभारी धमतरी,भुवन लाल बघेल जिला वन उपज,पेकू राम नागेश जिला कार्यकरणीय सदस्य पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष,चरण सिंह बीसी युवा मोर्चा महामंत्री,भुवन अ.ज.जा मंडल उपाध्यक्ष,जाधव राम नायक सरपंच,वासुदेव नायक पूर्व सरपंच,चेतन नागेश बूथ अध्यक्ष,मोहन नेताम बुथ अध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष,बूजो यादव बुथ अध्यक्ष,गोकरण नेताम सदस्य,पूरन सिंह नेताम सदस्य,किशन नेताम सदस्य,तुलसी नेताम सदस्य,उमाकांत सोनवानी सदस्य,बेनुराम सोरी

उपसरपंच,कहल सिंह नेताम,

लेबानो सिंह ओटी बुथ अध्यक्ष,टिकेराम नेताम,धनीराम मरकाम,गोकरण नेताम,लुदर सिंह सोरी,जगमोहन मरकाम, हुकमत नायक शक्ति केंद्र गोराहरापदर में लाभार्थी योजना के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed