फिंगेश्वर ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम रावण,, बकली नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी ना मिलने की वजह से किसान व ग्रामीण जन परेशान,,, दिलीप नेताम की रीपोर्ट,,,

0
Spread the love

फिंगेश्वर ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम रावण,, बकली नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी ना मिलने की वजह से किसान व ग्रामीण जन परेशान,,, दिलीप नेताम की रीपोर्ट,,,,,, बारिश के मौसम में पानी का ना मिलना बड़ी ही मुश्किल की बात है और सोचने की बात है और सोचने की बात है,, परंतु इस विडंबना को देखने के लिए रावण बकली,, अरंड, कुम्ही, परसदा, आदि ग्रामों के किसान परेशान है खेत पूरा सूखा पड़ा है,, खेतों में दरार पड़ गया है,, जिसमें धान की फसल मरने लगा है,, यह समस्या पर आया हर साल बना रहता है,, जिसमें उक्त ग्रामों के किसान पानी की समस्या से परेशान रहता है,, इसी समस्या को इसी समस्या को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जल संसाधन संभाग गरियाबंद छत्तीसगढ़ में,, अपना विज्ञापन सौपने आए थे,, समस्या के समाधान हेतु अधिकारीगण सांत्वना स्वरूप केवल वादे बस किए हुए हैं,, समस्या जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा,, परंतु ग्रामीण एवं किसान लोग इस वादे से असंतुष्ट हैं,, केवल आजकल आजकल कहकर इस समस्या को और बढ़ा रहे हैं,, उपरोक्त अनुसार ग्रामीण जन व किसान निवेदन किए हैं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रावण, बकरी लाइनिंग नहर में तत्काल पर्याप्त मात्रा में पानी प्रदान करें,, ग्रामीण किसान जन में रामपाल मिरि, मनीराम मेरी उपसरपंच,, भैया राम साहू शोभित हरिलाल विष्णु,, सरपंच महोदय जी पुनीत राम यादव श्री राम चंद्र प्रकाश सेन,, किशन राम,, जोन अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे ने कहा की यदि इस समय हमारी मांगे पूर्ण नहीं हुवा तो अधिक से अधिक जनसंख्या मे आकर धरना प्रदर्शन करेंगे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed