*आबकारी विभाग ने दो प्रकरणों में ओड़िसा ब्रांड निर्मित 146 लीटर शराब किया जप्त*

0
Spread the love

आबकारी विभाग ने दो प्रकरणों में ओड़िसा ब्रांड निर्मित 146 लीटर शराब किया जप्त

 

रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला ब्यूरो गरियाबंद

 

 

*गरियाबंद :-* आबकारी विभाग गरियाबंद ने अवैध शराब के मामले में छापामार कार्यवाही करते हुए दो प्रकरणों में ओड़िसा प्रांत में निर्मित कुल 146 लीटर शराब जप्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी वृत्त देवभोग के अंतर्गत ग्राम झिर्रीपानी, सेमला ओड़ीसा मार्ग थाना देवभोग के पास सूचना के आधार पर आरोपियों को भागते हुए देखकर सेमला मार्ग के किनारे विधिवत तलाशी किये जाने पर मार्ग किनारे झाडियों के बीच में अलग-अलग जगह से बोरियो में भरे 520 नग ट्रिपल लाल घोडा छाप पाउच एवं 189 डबल लाड घोडा छाप पाउच (प्रत्येक में 200-200 एमएल) कुल 141.800 बल्क लीटर उडीसा प्रांत निर्मित हाथभटठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आस पास आरोपी की पतासाजी किया गया पर कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34(1) क 34(2) 59 (क) के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आरोपी वासू गोंड़ के किराना दुकान की विधिवत तलाशी लिए जाने से 7 नग हंटर बीयर उडीसा निर्मित (प्रत्येक में 650-650 एमएल)कुल 4.55 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया। आरोपी वासू गोड़ ग्राम दरलीपारा के विरूध्द 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। इस प्रकार दो प्रकरणों में कुल 146.35 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। जिसे मौके पर जप्त किया गया एवं विधिवत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed