मैनपुर में हुआ राष्ट्रीय बजरंग दल का बैठक | राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष श्री महेंद्र साव जी बैठक में हुए शामिल | राष्ट्रीय बजरंग दल के 50 हजार कार्यकर्ता सदस्य बनाने का लिया गया निर्णय |
मैनपुर । गरियाबंद जिले के मैनपुर नगर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का बैठक आयोजित किया गया। गरियाबंद जिला के ब्लाक मैनपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल का विधान सभा बैठक हुवा जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष श्री महेंद्र साव जी , गरियाबंद जिला अध्यक्ष श्री यीशु शर्मा उपस्थित रहे जिसमे संगठन को दिशा निर्देश देते हुए श्री महेंद्र साव जी ने संगठन को मजबूत करने और धर्म के प्रति लोगो को बताने व जागरूक करने को कहा इस दौरान अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के हिंदू ही आगे के तहत हनुमान चालीसा केंद्र, प्रेरक हिंदू परिवार, हिंदू संवाद केंद्र के माध्यम से एक मुट्ठी अनाज से जुड़ने की योजना के विषय में संकल्प दिया। वहीं जिले में चल रहे ऐसे 50-50 केंद्रों में आगामी 6 महीने में संगठन के अन्य कार्यों को पूर्ण करते हुए इस तरह के केंद्रों को 100 से अधिक स्थलों पर विकास करने की योजना पर प्रकाश डाला गया।
वहीं महाविद्यालयों के छात्र परिषद की समितियों का निर्माण, बहनों का ओजस्वनी संगठन, महिलाओं की राष्ट्रीय महिला परिषद को खड़ा करने के साथ साथ 50 हजार राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का कार्य पूर्ण करने का सदस्यों ने निर्णय लिया | बैठक में जिला महामंत्री श्री टी के सोनी जी, जिला,उपाध्यक्ष श्री कुलदीप ठाकुर जी,जिला मंत्री श्री सेरा प्रधान जी, जिला मंत्री श्री नन्द कुमार साहू जी .बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री सौरभ सिन्हा जी ,बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा मंत्री श्री अजय बघेल जी,बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष श्री दया शंकर सोनी जी,बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा महामंत्री श्री धनेश नायक जी ,मैनपुर विकासखंड अध्यक्ष श्री योगेश नायक जी , धनेश सोरी कुलेस श्रीवास दीपक साहू सूरज साहू लोकेश यादव बिरेंद्र निषाद चरण सोरी मनीष पारीक अकास यादव थानेंद्र सोनवानी बाला साहू मनीष विश्वकर्मा उपस्थित रहे |