*भाजपा की दुर्ग जिला कार्यकारिणी बैठक में पदाधिकारियों को मिली समझाइश*….. *कार्यकर्ताओं और आमजनों से जीवंत संपर्क जारी रखें पार्टी पदाधिकारी – रूपनारायण सिन्हा*
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*भाजपा की दुर्ग जिला कार्यकारिणी बैठक में पदाधिकारियों को मिली समझाइश*…..
*कार्यकर्ताओं और आमजनों से जीवंत संपर्क जारी रखें पार्टी पदाधिकारी – रूपनारायण सिन्हा*
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में विस्तारक योजना के प्रदेश सह संयोजक एवं पूर्व संभाग संगठन मंत्री रूपनारायण सिन्हा के मुख्य आतिथ्य, जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन और जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्य योजना और कार्यक्रमों को लेकर व्यापक चर्चा हुई। रूपनारायण सिन्हा ने भाजपा पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर कार्य करने के आवश्यक टिप्स दिए।
रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि सत्ता और राजनीति में किसी की जागीरदारी नहीं है, राजनीति सेवा का सशक्त माध्यम है, भाजपा में सेवा भाव रखकर राजनीति करेंगे तो आप स्वमेव ही स्थापित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सारा समाज आपको देख रहा है, परिश्रम से ही संगठन का काम खड़ा होता है, परिक्रमा करने वालों से संगठन को कोई लाभ नहीं होता है, परिक्रमा से कुछ नहीं मिलना है, पिछलग्गू बनना बंद करें और पार्टी संगठन को सर्वोपरि मानकर काम करें, जिस प्रकार मां की दृष्टि अपने सभी बच्चों पर रहती है, उसी प्रकार संगठन भी मां की तरह हर कार्यकर्त्ता पर नजर रखता है। श्रेष्ठ कार्यकर्ता को संगठन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। संगठन में समझदारी से काम होता है, चालाकी से नहीं। संगठन का बनकर काम करें, व्यक्ति का बनकर काम करेंगे तो दुख ही पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल और टीवी में समय व्यतीत करना छोड़कर नीचे धरातल तक जाने में ऊर्जा लगाएं। रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जब-जब अदम्य इच्छा रखी है तो उसको पूरा भी किया है, अटल बिहारी वाजपेई और नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना इसका प्रमाण है, छत्तीसगढ़ में भी अपनी सरकार बनाने की अदम्य इच्छा रखकर काम करें।
जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान में जिले से लेकर बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता गंभीरता से जुटे। शक्ति केंद्रों में लाभार्थी सम्मेलन करके मोदी सरकार के लाभार्थियों को सम्मानित कर उन्हें मोदी सरकार से मिले लाभों से अवगत कराएं।
भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस को मनाने संबंधी बिंदुओं को बैठक में रखते हुए कहा कि भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं था। बंटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जानें गंवाई, उनकी स्मृति में मौन जुलूस निकालकर उनका स्मरण किया जाए। विभाजन से प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों को उनके संघर्षों के लिए सम्मानित किया जाए। विभाजन के समय के जीवित लोगों को बुलाकर उनके अनुभवों को सुना जाए और विभाजन पर बनी शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि आने वाला चुनाव हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है, सत्ता वाले कहते है दुर्ग वीआईपी जिला है लेकिन इस वीआईपी जिला दुर्ग की पहचान भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है। मुख्यमंत्री और 4- 4 मिनिस्टर होने के बाद भी दुर्ग समस्याओं का गढ़ है, जनता परेशान है। विधायकों की अकर्मण्यता जनता पर भारी पड़ रही है। जनता तो तैयार है, भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार को उखाड़ने में सक्रिय हों।
बैठक का संचालन सुरेन्द्र कौशिक ने किया, आभार प्रदर्शन ललित चंद्राकर ने किया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमशीला साहू, श्रीमती उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, रविशंकर सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, रोहित साहू, दीपक चोपड़ा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, जिला मीडिया सह-प्रभारी राकेश दुग्गड़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, दुर्ग विधानसभा संयोजक कांतिलाल बोथरा, दिव्या कलिहारी, विनायक ताम्रकार, चंद्रप्रकाश मांडले, साजन जोसफ, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, अजय तिवारी, देवेंद्र चंदेल, मदन वाढई, विजय ताम्रकार, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, गजेंद्र यादव, आसिफ अली सैय्यद, श्याम शर्मा, कृष्णा निर्मलकर, दिलीप देशमुख, अनूप गटागट, तारण देवांगन, चंद्रशेखर चंद्राकर, डॉ देवनारायण तांडी, संतोष सोनी, नवीन सिंह पवार, मुकेश सोनकर, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, काशीराम कोसरे, भारतेंदु गौतम, गणेश निर्मलकर, अनिकेत यादव, शारदा गुप्ता, रजा खोखर, दीपक उमरे, शम्भू पटेल, जवाहर जैन, अभिषेक टंडन सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल है।