*डी ए व्ही स्कूल देहारगुडा में आज मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस*
रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*डी ए व्ही स्कूल देहारगुडा में आज मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस*
मैनपुर:- मैनपुर क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई स्कूल डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। डी ए वी स्कूल में हमेशा की तरह इस बार भी अनोखे तरीके से मनाया गया जिसमे सर्वप्रथम आदिवासी दिवस को प्रदर्शित करने के लिए बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला में “आदिवासी” दिखाया गया। और आदिवासी दिवस अमर रहे के नारे के साथ आदिवासी नायकों के जयकारे लगाए गए। उसके पश्चात आदिवासी संस्कृति थीम पर लगभग 200 बच्चों ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता , निबंध लेखन प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस कंपीटिशन, गीत ,भाषण प्रतियोगिता बिरसामुंडा जी के जीवन पर आधारित नाटक में भाग लिया।
बच्चों ने आदिवासी पोशाक संस्कृति को बहुत ही खूबसूरती प्रदर्शन किया जो बहुत ही आकर्षक रहा। फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चों ने छत्तीसगढ़ महतारी, श्री बिरसामुंडा जी , शहीद वीर नारायण सिंह , रानी लक्ष्मी बाई, डा. भीमराव अंबेडकर, व आदिवासी पोशाक पहनक कर आए जो इस पूरे कार्यक्रम का केंद्रबिंदु रहा। इस कार्यक्रम में संबोधित कर रहे शिक्षक अजय नागेश ने आदिवासी भाई- बहनों को संस्कृति और प्रकृति का रक्षक बताते हुए उन्हें समाज का अहम हिस्सा बताया है। उन्होंने ‘जल, जंगल, जमीन के प्रहरी और सच्चे सेवकों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आदिवासियों को संस्कृति के संवाहक और गौरव हैं। लेकिन आज भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इनकी स्तिथि आज भी दयनीय हैं जिसका मुख्य कारण अशिक्षा बताया। और सभी लोगों से अपील किया कि आदिवासी समाज को शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मंच संचालन कक्षा 12वीं की छात्राएं श्रद्धा कुशवाहा और हर्षिता कुटारे ने किया।
यह कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य श्री अमित कुमार तिवारी जी के मार्गदर्शन पर हुआ और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक उमेश साहू , अमित साहू, दीपक महाखुड , अजय नागेश, दुर्गा साहू, राकेश साहू, उत्तम साहू , बसंत मेहर , ज्योति कश्यप , रमेश यदु, संदीप साहू, लीना पटेल , ज्योति साहू, लवकुश साहू, शैलेश यादव, व शैलेश कुलदीप उपस्थित रहे।