*डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में आयोजित की गई रोड सेफ़्टी कार्यक्रम*
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में आयोजित की गई रोड सेफ़्टी कार्यक्रम*
देवभोग :- प्रति वर्ष देश तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें, जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लायी जा सके। इसी उद्देश्य को सफल बनाने के लिए डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में रोड सेफ़्टी कार्यक्रम रखा गया था।
*बच्चों में दिखा उत्साह का माहौल*
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यालय में बच्चों के समूह दयानंद हाऊस, अरविंदो हाउस, विवेकानंद हाऊस तथा श्रद्धानंद हाऊस के बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमें एलकेजी से कक्षा 2 तक के ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम परिधि, द्वितीय गुलशन तथा तृतीय नित्या रही ,कक्षा 3री से 5वी के बच्चों के मध्य मॉडल बनवाया गया था जिसमें प्रथम चिरंजीव ठाकुर, द्वितीय राजदीप ठाकुर, तृतीय स्थान पर गौरव रहे। कक्षा 6 वी से 8 वी तक के बच्चों ने बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमें प्रथम दयानंद हाऊस, द्वितीय श्रद्धानंद हाऊस, तृतीय विवेकानंद हाऊस, चतुर्थ अरविंदो हाउस रहे। कक्षा 9 वी से 12 वी के चारों हाउसेस के बच्चों के द्वारा दमदार नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता हुई जिसमें श्रद्धानंद हाऊस प्रथम स्थान, अरविंदो हाउस द्वितीय स्थान, दयानंद हाऊस तृतीय स्थान तथा विवेकानंद हाऊस चतुर्थ स्थान प्राप्त किए, बच्चों को प्रेरित करने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्राचार्या के कर कमलों से पुरुस्कृत किया गया।
*स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना*
बच्चें कार्यक्रम के माध्यम से रोड सेफती के प्रति जागरूक हुऐ तथा अन्य लोगो को भी जागरुक किए, रोड सेफती हेतु नियमों के पालन हेतु बच्चों ने शपथ ली।
विद्यालय की प्राचार्या सुमिता सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। रोड सेफटी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक घनश्याम यादव ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक गोपाल प्रसाद, नीरज कुमार साहू, परमेश्वर कश्यप, अजय साहू, दामेंद्र साहू, आशीष साहू, झंसकेतन सोनी, रश्मि रंजन मेहेर, ऋषभ नायक, अजय कश्यप तथा शिक्षिकाए दीपिका यादव, हेमलता कश्यप, ऐश्वर्या साहू, स्वास्तिका जोशी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे और अपने बच्चों के प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर किए।