*विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व स्वामी आत्मानंद में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा संस्कृति के नृत्य की धुन पर झूमा स्कूल*
✍️रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व स्वामी आत्मानंद में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा संस्कृति के नृत्य की धुन पर झूमा स्कूल*
देवभोग:- 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाना है लिहाजा विश्व आदिवासी दिवस के एक दिन पहले ही इसके उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद स्कूल देवभोग में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।आदिवासी परंपरा की झलक दिखाने वाले नृत्यों पर पारंपरिक वेश भूषा में नन्हे छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम पर केंद्रित उद्बोधन भी मंच के माध्यम से रखा। प्राचार्य गिरीश चंद्र बेहेरा के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शिक्षक गणेश सोनी,भाग्यश्री सोनी,धात्री पांडेय,संध्या गजेंद्र,चित्रलेखा साहू,लिलेंद्र साहू ने बच्चो की प्रस्तुति के लिए मेहनत किया था।आयोजन में मौजूद पालक समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पात्र एवं उपाध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर उनका उत्साह वर्धन भी किया।
प्रतिभागी छात्र छात्राओं में – मुहूर्त,खुशबू, आकृति, नम्रता, रश्मिता,श्रुति,राजेश्वरी,कोमल,वैष्णवी,हिमान्या, चांदनी,सौम्या अभिलिप्सा,कुमांक्षी, रानी माहुति,आदर्श, आशीष,अदिति, कशिश ने नृत्य प्रदर्शन कर समां बांधा,वही पोस्टर मेकिंग में रानी माहुति,मुस्कान, लिसा,आंचल,अदिति, कशिश ने भाग लिया। मंच संचालन विद्यालय के ही उपासना साहू एवं साक्षी यदु ने किया।