*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के देवभोग जोनस्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन*
रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के देवभोग जोनस्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन*
देवभोग:- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के देवभाेग जोनस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर जिला यूंका उपाध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा बिंद्रानवागढ़ समन्वयक उमेश डोंगरे,किसान कांग्रेस विधानसभा समन्वयक आशीष पांडे,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनामो बघेल ,वरिष्ठ नागरिक भोला राम अग्रवाल,इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ,एनएसयूआई जिला सचिव केशव सिन्हा, व अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जोनस्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का समापन आज देवभोग के मिनी स्टेडियम में किया गया। विजय प्रतिभागी अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में देवभोग जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है. इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद के खेल शामिल हैं.
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्देश्य: युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा समन्वयक उमेश डोंगरे ने कहा कि ”Chhattisgarhiya Olympic से गांव, नगर, कस्बों में खेलों को लेकर उत्साहजनक माहौल बना है. हमारी सरकार जिस तरह से छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण का प्रयास कर रही है, उसी तरह हमारे ग्रामीण अंचलों की गलियों में खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को भी सहेज रही है. प्रतिभागियों का उत्साह और हौसला बढ़ाने के लिए खासी भीड़ भी जुटी. लोग अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस आयोजन के माध्यम से ऐसे लोगों को अपना खेल हुनर दिखाने का अवसर दिया है, जो खुद की खेल प्रतिभा से अंजान थे.”
जोनस्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया। इसके माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरुष सभी वर्ग के लोग इस खेल में शामिल हुए, मुख्यमंत्री खेल विकास में लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे तहत आज ग्रामीण स्तरीय खेल के पश्चात जोनस्तरीय खेल का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया है। पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।
किसान कांग्रेस के देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष अनामो बघेल ने कहा कि सभी ने उत्साह से इस छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में भाग लिया। हारने वाले निराश ना हों और प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेंश हमारे विलुप्त हुए पारंपरिक खेलों को जीवित करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन पूरे प्रदेश स्तर पर करवाया है।