*शासकीय हाई स्कूल लाटापारा के स्कूली बच्चों ने दिखाई एक अनोखी पहल* *’मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान’*
✍️रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*शासकीय हाई स्कूल लाटापारा के स्कूली बच्चों ने दिखाई एक अनोखी पहल*
*’मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान’*
देवभोग :-जिला गरियाबंद के विकास खण्ड देवभोग में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के द्वारा स्विप कार्यक्रम हेतु फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1अक्टूबर 2023 के संदर्भ में आयोग द्वारा जारी समय सारणी का प्रचार एवं लोक व्यापीकरण तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्विप प्लान के अंतर्गत बुद्ध विलास सिंह जिला नोडल अधिकारी के निर्देश न व मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज 5 अगस्त को शासकीय हाई स्कूल लाटापारा के तत्वावधान में आयोजित वाद – विवाद, क्विज प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक व अन्य आदि कलाओं के माध्यम से मतदाता जागरूक के लिए कार्यक्रम आयोजन किया गया, यह कला जत्था स्कूलों में पढ़ने वाले देश का भविष्य गड़ने वाले विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय हित के पक्ष मे अपनी सहभागिता निभाई जा रही है,जिसका उम्र 18 वर्ष हों गया है वह अपना अमूल्य वोट दें कर देश का नागरिक कहलाते हैं। इस परिपेक्ष में आज ब्लाक के प्रमुख अधिकारी ने स्कूलों बच्चों के वाद विवाद क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं- सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी -सिद्धेश्वर पांडे और उनके साथ देने में अहम भूमिका निभाई है विकास खंड नोडल अधिकारी नयन कुमार प्रधान उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को मतदाताओं से जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में कुमारी खितीसुता प्रथम,डोलेश कुमार द्वितीय स्थान,ईश्वरी तृतीय स्थान प्राप्त कर शासकीय हाई स्कूल लाटापारा स्कूल की शान मान बढा़ई हैं।