साहू समाज द्वारा आयोजित माँ कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुवे:- सांसद चंदूलाल साहू
*महासमुंद* *लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री चंदूलाल साहू जी दिनांक 07.05.18* को *छुरा* विश्राम गृह में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक तथा ग्राम *बेलटुकरी* में साहू समाज द्वारा आयोजित माँ कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के अपने लक्ष्य के साथ सदैव कार्यरत रही है। भाजपा का हर कार्यकर्ता सदैव एक परिवार की तरह मिल जुलकर पार्टी के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, आज भाजपा की सरकार देश के अधिकतर राज्यो में स्थापित हो चुकी है, जो पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के के परिणामस्वरूप ही संभव हो पाया है। आप सब कार्यकर्तागण भाजपा की रीढ़ है। उक्त बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामकुमार साहू जी, श्री अशोक राजपूत जी, श्री राजेश साहू जी, श्री लेखराज ध्रुवा जी, श्री देवसिग नेताम जी सहित मोर्चा , प्रकोष्ठ, के पदाधिकारीगण, सदस्यगण, एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
साहू समाज की सभा को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि साहू समाज का इतिहास प्राचीन एवं गौरवशाली रहा है, हम सब भक्त माँ कर्मा एवं दानवीर भामाशाह जी के वंशज है। समाज में अनुशासन रखते हुए रचनात्मक, सृजनात्मक कार्य को प्रोत्साहन देकर समाज के लिए एक मिशाल प्रस्तुत करना चाहिए ताकि अन्य समाज हमसे प्रेरणा लेकर हमारा अनुशरण करते हुए उन कार्यो को करें। समाज मे हमें आर्थिक कोष की स्थापना कर उसे समाज के होनहार छात्र की शिक्षा हेतु खर्च करना चाहिए, ताकि समाज के बच्चें आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर आदि बन सके, साथ ही समाज के गरीब लोगों के ईलाज हेतु कोष का उपयोग कर सकते है जिससे लोग समाज पर गर्व कर समाज से जुड़कर कार्य करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू जी, साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष श्री विपिन साहू जी, श्री भुवनेश्वर साहू जी, श्री रामकुमार साहू जी, साहू समाज के पदाधिकारीगण, सदस्यगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे।
तीव सोनी की रिपोर्ट…