आदिवासी नेता सरजू टेकाम का भड़काऊ बयान,*कहा – भाजपाई आए तो काट डालो, बीजेपी आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी का पलटवार,* कहा- प्रदेश में भय का माहौल बना रही सरकार

0
Spread the love

आदिवासी नेता सरजू टेकाम का भड़काऊ बयान,*कहा – भाजपाई आए तो काट डालो, बीजेपी आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी का पलटवार,* कहा- प्रदेश में भय का माहौल बना रही सरकार…

 

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

 

देवभोग- आदिवासी नेता सूरजु टेकाम के मोहला-मानपुर में प्रदर्शन के दौरान “चुनाव के समय भाजपाई आए तो काट डालो“ वाले बयान पर बीजेपी आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी ने पलटवार किया है,उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में भय का माहौल बना रही है,राज्य सरकार इस हद तक डरी है कि सार्वजनिक रूप से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को काटने की धमकियां दिलाई जा रही है। भागीरथी माझी ने कहा कि संघ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को धमकाया गया है,बीजेपी कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग की गई है,यह बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था के क्या हालात है,यह घटना दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का उपयोग किया गया है, उस पर तत्काल FIR दर्ज की जाए और गिरफ्तारी हो,राज्य सरकार इस प्रकार के कृत्य करवा रही है,लेकर आदिवासियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था,इस दौरान आयोजित धरना के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजु टेकाम ने भाजपाइयों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी ने इसके साथ मुख्यमंत्री के युवा संवाद कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि पौने 5 साल युवाओं के सपने को तोड़ने का काम किया,आज छत्तीसगढ़ का युवा आक्रोशित है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने का तय कर लिया है,इस संवाद से कोई लाभ कांग्रेस को नहीं मिलेगा। बीजेपी के विधानसभा स्तर के कार्यक्रमों और यात्राओं पर माझी जी ने कहा कि सभी चुनाव को दृष्टि से तैयारियां चल रही है,शक्ति केंद्र स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन करेंगे, विधानसभा स्तर पर आरोप पत्र सरकार के खिलाफ जारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed