*मोदी सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाएं लोगों की असली शक्ति बन गई हैं – भागीरथी माझी*

0
Spread the love

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

*मोदी सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाएं लोगों की असली शक्ति बन गई हैं – भागीरथी माझी*

 

 

 

देवभोग:- कांदाडोंगर पवित्र देवभूमि पर बसे ग्राम गोडीयारी में पहुंचे भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माँझी ने कार्यकर्ताओं से मिले,फिर उन्होंने प्रधानमंत्री सम्मानीय नरेंद्र मोदी जी के विभिन्न जन हितेषी योजनाओं पर कांदाडोंगर पवित्र देवभूमि पर बसे ग्राम गोडीयारी में सभी लोगों से सम्पर्क कर मोदी जी के जन हितेषी योजनाओं को विस्तार पूर्वक रखा जिसमे मुख्य रूप से इन बातों को लोगों को कहा…..

*भ्रष्टाचार मुक्त सरकार-* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की खास बात ये है कि सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार से दूर रहे हैं. जिस तरह पिछली सरकार 2-जी स्कैम, कोयला स्कैम, कॉमनवेल्थ स्कैम, चॉपर स्कैम, आदर्श स्कैम के आरोपों में घिरी रही, उससे उलट मोदी सरकार में भ्रष्टाचार के मामले कम आए. हालांकि राज्य सरकारों पर घोटालों के आरोप लगे।

*जन-धन योजना-* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में जन-धन योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की थी. इस योजना का मकसद देश के हर नागरिक को बैंकिंग सुविधा से जोड़ना है और इन योजना के तहत 31.31 करोड़ लोगों को फायदा भी मिला है. बताया जाता है कि आर्थिक जगत के क्षेत्र में ये दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. इसने एक सप्ताह में सबसे अधिक 1,80,96,130 बैंक खाते खोलने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

*उज्जवला योजना-* यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इस योजना के माध्यम से उन परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया गया और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त भी किया गया. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में सेलेंडर दिया जाता है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 3 करोड़ परिवार इसके लाभार्थी हैं। इस अवसर पर मेरे साथ चमन लाल बघेल प्रदेश सदस्य अनुसूचित जाति,तीरेश प्रधान जिला उपाध्यक्ष अनु जाति,लीलांबर नागेश पूर्व सरपंच धनोरा, लैबानो ध्रुव मंडल अध्यक्ष जनजाति मोर्चा,चेतन राम मांझी,ठाकुर राम सिंह,ईश्वर सिंह, तईत राम,इंद्रजीत,हुरेंद्र प्रधान,गौरीशंकर,भजनराम,जनसिंह,भोजलाल,बनसिंह,दशरथ,परमेश्वर,मानसिंह,प्यारेलाल,यशोदा बाई,सूरज बाई,फूलमती बाई एवं सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed