*डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल कोरबा का सिल्वर जुबली स्थापना दिवस संपन्न*
*डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल कोरबा का सिल्वर जुबली स्थापना दिवस संपन्न*
कोरबा:- डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में विद्यालय का 25 वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल, केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन, उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल नारायण सिंह ने की सर्व प्रथम पुष्पगुच्छ, तिलक, एवं बैच के द्वारा सभी अतिथीयों का स्वागत छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने स्कूल की प्रसंशा करते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया और कोरबा शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के लिए संस्थापक को 25 वीं स्थापना दिवस एवं जन्मदिवस की बधाई दी और विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के संस्थापक के. एन. सिंह ने विद्यालय के शुरुवात से अब तक की सफलता के बारे में हम सभी को अवगत कराते हुए विद्यालय को उच्च स्तर तक ले जाने की बात कही एवं विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आर्शीवाद प्रदान किया। विद्यालय के सी.ई.ओ. अमर नारायण सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों का वर्णन किया कि कैसे उन्होनें विद्यार्थीयों के अच्छी शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा पद्धति द्वारा बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा के बारे में अवगत कराया। विद्यार्थियों को ये बताया कि कैसे उन्होनें सफलता प्राप्त किया।स्कूल के प्रधानाचार्य ए.पी. सिंह ने विद्यालय के 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यार्थियों को अपने उच्च शिक्षा की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की और उन्होनें अभिभावकों को यह आश्वासन दिया कि बच्चों की शिक्षा के लिए एक नई दिशा प्रदान करेंगें। विद्यालय के 25वीं वर्षगांठ पर बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।