*युवाओं के चेहरे पर बिखरी मुस्कान किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पाण्डेय*
✍️रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*युवाओं के चेहरे पर बिखरी मुस्कान किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पाण्डेय*
देवभोग– किसान कांग्रेस आशीष पाण्डेय ने कहा कि युवाओं का भविष्य उज्जवल हो, युवाओं के हाथों में काम हो, इन सबके लिए भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ता चालू की है ताकि पढ़ाई कर रहे और नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं को अधिक मदद मिल सके प्रदेश ऐसे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्य खर्चे उठाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है, इस योजना के तहत मिली राशि से वे अपनी जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं। यह योजना अनेक युवाओं के भविष्य को एक नया आयाम देने में सहायक बना गया है ।
और किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अब तक एक लाख 16 हजार से ज्यादा युवाओं के खाते में लगभग राशि 8064 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। इस योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग देने की भी सुविधा है, जिससे उनको रोजगार मुहैया कराया जा सके ₹2500 मिलने से रोजगार युवाओं की अपने माता-पिता व अन्य पर निर्भर कम हो रही है। इन योजनाओं को लेकर युवाओं का कहना है कि उनके संघर्ष के दिनों का कुछ मदद हो रहा है और जेब खर्च के कारण परिवार पर निर्भरता से कुछ राहत मिल रही है। भुपेश सरकार राज्य में अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता दे रही है, 3 महीनों में राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के खाते में ₹80 करोड़ 64 लाख 25 हजार राशि सीधे भेजी है।
और राज्य सरकार द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही कौशल प्रशिक्षण भी दे रही है, उसके तहत मशीन ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर, डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि ट्रेड प्रशिक्षण दिया जा रहा है,,,,,,
अंत में श्री पांडे ने कार्यकर्ताओ के साथ भूपेश बघेल जिंदाबाद,,, जय कांग्रेस विजय कांग्रेस,,, का नारा लगाया।