*आसरा लॉज में हुई मौत का पंडरा माली समाज ने नेशनल हाईवे 130सी को जाम कर किया प्रदर्शन*
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*आसरा लॉज में हुई मौत का पंडरा माली समाज ने नेशनल हाईवे 130सी को जाम कर किया प्रदर्शन*
देवभोग:- बीते 3 जुलाई को आसरा लॉज में हुई गुलाब बीसी की संदिग्ध मौत पर देवभोग पण्डरा माली समाज ने जमकर प्रदर्शन किया। नेशनल हाईवे 130सी पर सुबह से ही घंटो जाम लगा रहा। पण्डरा माली समाज का आरोप है कि पुलिस ने अपने जाँच -जाँच के खेल के सिवाय कुछ नही किया।वही पुलिस का कहना है कि मौत के पीए और एफ एस एल रिपोर्ट नही आने के कारण विवेचना में है।
देवभोग नगर में आज घंटो जाम के चलते नेशनल हाईवे 130सी पर यातायात बाधित रहा तो वही पुलिस विभाग ने भी दो तीन बार समझाईश करते रहे जिसका समाज के लोगों पर इस समझाईस का कोई असर नहीं दिखा, फिर भी समाज के प्रमुखों एवं समाज के लोगों ने अपनी जिद पर अड़े रहे एवं कार्रवाई की मांग करते रहे, जब इस प्रदर्शन का क्षेत्रीय विधायक डमरुधर पुजारी को पता चला तो वह भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे जिस पर पंडरा माली समाज ने उनके पहुंचने के बाद माहौल और गरमा गया।
वही पुलिस के कारवाई के सुस्ती पर विधायक पुजारी भी भडके। वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसी भी समाज के समर्थन में उनके साथ खड़े दिखे।
समाज जिन पाँच बिन्दु को लेकर जाम लगाई है, उसमे अपराधी की गिरफ्तारी और लॉज को सील करना। एडिशनल एसपी के तत्काल कारवाई के आश्वासन के बाद नेशनल हाईवे 130 सी से जाम हटा। जिसके बाद पुनः यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ।