नए आश्रम भवन की मांग को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा करेगी चक्काजाम

0
Spread the love

नए आश्रम भवन की मांग को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा करेगी चक्काजा

मैनपुर- विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 22 कि.मी. दुर ग्राम तौरेंगा में स्थित आदिवासी बालक आश्रम आज बदहाल अवस्था में है। बतादें की सन् 1994-45 से संचालित यह आश्रम आज पुरी तरह जर्जर हो चुका है। आश्रम के पुराने भवन की छतें व दिवारों के बड़ी बड़ी दरारें है। छत से बारिश का पानी रिसता है। खिड़कियों में शीशे नहीं होने के कारण ज़हरीले कीड़े-मकोड़े, सांप, बिच्छु का ख़तरा यहाँ के बच्चों पर बना रहता है। इतना ही नहीं बाउंड्रीवाल भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में जगह जगह टूट फूट गया ऐसे में जंगली जनावरों के आने का ख़तरा भी हमेशा बना रहता है। ऐसे में यहाँ अध्ययन करने वाले बच्चों को हमेशा भयभीत होकर रहना पड़ रहा है, लेकिन ऐसे गम्भीर समस्याओं पर शासन-प्रशासन द्वारा पहल किया जाना चाहिए।

 

युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद द्वारा नए भवन की मांग को लेकर चक्काजाम करने को लेकर आज युवा संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप मुख्यालय मैनपुर पहुँचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर, अनुविभागीय अधिकारी पूलिस मैनपुर, विकासखंड शिक्षाशिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा की- आदिवासी बालक आश्रम तौरेंगा के पुराना भवन पुरी तरह जर्जर है। कई बार नई भवन की मांग को लेकर शासन प्रशासन से आवेदन निवेदन किया जा चुका है, लेकिन अब तक इस गम्भीर विषय पर कोई पागल नही किया गया। कई बार विभागीय अधिकारी जाँच कर यहाँ से रिपोर्ट बना चुके लेकिन अब तक नए भवन निर्माण को लेकर कोई थिस पहल नही किया जाना ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैया है। ऐसे में युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद के द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2023 सोमवार को प्रातःकाल से राष्ट्रीय राज्यमार्ग 130 सी में सड़क काम कर इस ज्वलनतशील मुद्दे की निराकरण की मांग करने की बात भी जिलाध्यक्ष कश्यप ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed