*दीवानमुड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन*
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*दीवानमुड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन*
*देवभोग:-* देवभोग के दीवानमुड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में बारिश के लगते ही देवभोग के बीएमओ डॉक्टर सुनील रेड्डी ने विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मलेरिया, बुखार, आंख से संबंधित बीमारी, होमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया। बरसात के दिनों में लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य संचालनालय के निर्देश के आधार पर बीएमओ के मार्गदर्शन में यह शिविर का आयोजन किया गया।
बीएमओ ने कहा इस शिविर का उद्देश्य बरसात के दिनों में ग्रामीण अंचलों पर होने वाले बीमारियों से रक्षा एवं उनके उपचार के लिए समय पर उनका परीक्षण कर इलाज किया जा सके, जिससे ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को रोगों से दूर रखा जाए। इस शिविर में मलेरिया के भी 120 लोगों का परीक्षण किया गया पर एक भी मरीज मलेरिया के नहीं मिले। शिविर में परीक्षण के दौरान अन्य बीमारियों में जैसे सिकलिन, बीपी, शुगर का भी परीक्षण किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग व दीवानमुड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जिसमें बीईई आर.सी. वर्मा, सुपरवाइजर महेंद्र सोमवंशी, फार्मासिस्ट भूपेंद्र चंद्राकर, अजय ड़डसेना,नरेंद्र बाघ, रितेश ठाकुर, दिलीप पैकरा, आरती ध्रुव, लैब टेक्नीशियन कन्हैया निषाद, अनुसूया दास सहित दीवानमुड़ा सेक्टर के सभी मितानिन उपस्थित रहे।