*देवभोग राजीव युवा मितान क्लब तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ समापन*
✍️रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*देवभोग राजीव युवा मितान क्लब तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ समापन*
देवभोग:- पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ का पहला ‘हरेली तिहार’ पर 17 जुलाई सोमवार से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से खेल शुरू किया जा रहा है।
इसी कड़ी में देवभोग नगर से राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का शुभारंभ 23 जुलाई रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरूण सोनवानी, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष पांडे व जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार डोंगरे, भविष्य प्रधान व अन्य सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। इस दौरान भारी संख्या में गांव के छोटे-छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के शुभारंभ के अवसर पर खेल प्रतियोगिता में गेड़ी, फुगड़ी, भंवरा, रस्साकसी, बांटी, संखली, पिटटूल, लंगड़ी दौड़, जैसे छोटे स्तर के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में गांव के बच्चों ने हिस्सा लिया, तो वहीं युवाओं ने भी इस खेल में अपनी विशेष रूची भी दिखाई और हरेली तिहार के मौके पर सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें सभी प्रतिभागियों को ईनाम वितरण के दौरान आशीष पांडे व उमेश डोंगरे ने कहा कि जूनून व आत्म विश्वास के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग ले कर बड़े बड़े इनामों का हकदार बनें। पिछले वर्ष जिला व प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़िया पारंपरिक ओलोपिंक में जोश और जुनून के साथ खेल में शामिल हों कर देवभोग विकास का गौरवान्वित हों। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया और सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुई।