*आईएएस चंद्रकांत वर्मा ने रायपुर की डॉ सुधा वर्मा से रचाई शादी*
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*आईएएस चंद्रकांत वर्मा ने रायपुर की डॉ सुधा वर्मा से रचाई शादी*
*रायपुर:-* आईएएस चंद्रकांत वर्मा ने डॉ सुधा के साथ आज सात फेरे लिया, सुधा रायपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में पीएचडी किया है। चंद्रकांत वर्मा छत्तीसगढ़ कैडर के 2017 बैच के आईएएस अफसर हैं। इस समय वे सीजीएमसी के एमडी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शादी की खबर के बाद आईएएस के व्हाट्सएप ग्रुप में बधाइयों का तांता लग गया है।
कौन हैं सुधा :-
सुधा रायपुर की रहने वाली हैं, उन्होंने रायपुर के दानी स्कूल से स्कूलिंग की । उसके बाद उन्होंने पत्रकारिता विवि से बीजेएमसी किया व बीजेएमसी की वे टॉपर भी रहीं। दिल्ली से उन्होंने पत्रकारिता में एमजे किया। फिर भोपाल से एमफिल, सुधा हेल्थ कम्युनिकेशन में पीएचडी की हैं। उनके पिता बुलाकी वर्मा कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महामंत्री हैं। रायपुर में उनका पेट्रोल पंप का कारोबार है।