*आदिवासी बालक छात्रावास में अव्यवस्थाओं को उजागर करने पहुंचे अ.ज.जा.मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी*

0
Spread the love

✍️रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

*आदिवासी बालक छात्रावास में अव्यवस्थाओं को उजागर करने पहुंचे अ.ज.जा.मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी*

 

 

देवभोग- जिला गरियाबंद के आदिवासी विकास खंड मैनपुर अंतर्गत ग्राम तौरंगा के आदिवासी बालक आश्रम का हाल दयनीय स्थिति है। वहां का मामला उजागर होते ही हालचाल जानने अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी आश्रम स्थल पहुंचे वास्तव में जैसे ही गेट के अंदर प्रवेश किए खरपतवार से बना झोपड़ी नुमा खुला जगह पर बच्चों का खाना बनाया जाता है,जहां पानी टपकता रहता है। बदहाल गंदगी भरा परिवेश में बच्चों को खाना खिलाया जाता है। बच्चों का छात्रावास व अध्ययन कक्ष का स्थिति अत्यंत भयावह है।

सभी कमरे की छत दरार पड़ गए हैं पानी टपक रहे हैं,कमरे में खिड़की खुला है,शीशा विहिन है,कमरे में पंखे गायब हैं बच्चों का सोने का बेड गंदगी भरा है,मच्छरदानी टूटे-फूटे बरसात के दिनों में सांप बिच्छू का सामना करना पड़ रहा है। सभी दरवाजा उखड़ने लगे हैं आश्रम का छत दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। आदिवासी मासूम बच्चों के ऊपर खतरा मंडरा रही है,इस तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के भविष्य अंधकार मय है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक और आदिवासी के हित की बात कर रही है,पर बच्चों की स्थिति दयनीय है बच्चों को ठीक से भोजन की व्यवस्था भी नहीं कराई जा रही है जबकि इसके लिए लाखों रुपए का बजट शासन आवंटित करती है। इस लाखों रुपए के आवंटन को अपने में ही बंदरबांट कर खर्च में दिखा  दिया जा रहा है। बच्चे शोषित एवं पीड़ित अवस्था में जीवन जीने की मजबूर है। आश्रम में कंप्यूटर कक्ष है परंतु गायब है जर्जर हालत की छत किसी भी समय बच्चों के ऊपर गिर सकती हैं जिनके जिम्मेदार संस्था की अधीक्षक और उच्च अधिकारी होंगी जिनके गैर जिम्मेदाराना करतूत व लापरवाही से आदिवासी छात्र छात्राएं दुर्घटना की शिकार हो सकते हैं,इनकी तत्काल जांच हो और समुचित व्यवस्था किया जाए। आश्रम निरीक्षण के दौरान भागीरथी माझी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गरियाबंद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष कुंज बिहारी बेहरा,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सूर्यमन यादव,प्रदेश अनु.जनजाति मोर्चा चमनलाल बघेल,सरपंच परमेश्वर नेताम,उपसरपंच अनूप सिंह कश्यप,आश्रम के सदस्य तुलाराम यादव,बनसिग,आश्रम के शिक्षक महेश नेताम,साजिक देव खान,कल्पना यादव,रसौईया राजकुमारी यादव,जानकी बाई यादव,सुकरी बाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed