शौचालय के भ्रष्टाचार का समाचार चलाने पर पत्रकार को सरपंच पति द्वारा जान से मारने की मिली धमकी …
जानिए शौचालय का सच ग्राम पंचायत कंवराकापा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी शौचालय पंचायत ओडीएफ के बाद भी नहीं लग पाया सूचना बोर्ड आखिर कैसे मान लें ग्राम ओडीएफ हो चुका है किसी शौचालय का छप्पर पूरा हुआ तो किसी का सीट अधूरा तो किसी का दरवाजा ही नहीं लगा यह है शौचालय का सच आखिर विभाग कि इस लचर व्यवस्था से भ्रष्टाचार को पनाह मिल रही है मामला नवागढ जनपद पंचायत से लगे ….
ग्राम पंचायत कंवराकापा
शौचालय के
भ्र्ष्टाचार का समाचार चलाये जाने पर कंवराकपा का सरपंच पति द्वारा पत्रकार आशीष कंठले को जान से मारने की धमकी व खबर ना चलाने के लिए धमकी दी गई।
अगर समाज के चौथे स्तम्भ भ्रस्टाचार को उजागर किया है। तो क्या बुरा किया है। ऐसे ही भ्रस्टाचरियो को पनाह दे रहे है। ऐसे ही लोग समाज को बदनाम कर रहे है। अगर ऐसी तरह पत्रकारों को धमकी मिलती रही तो कैसे चलेगा
हमारे यहाँ कड़े कानून का कोई प्रावधान नही है।
ऐसे लोगो पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए और fir दर्ज होनी चाहिए…