*खबर प्रकाशन के बाद भी नहीं जागा प्रशासन,गौठान अब भी बना हुआ हैं कूड़ादान* *आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करेंगे कलेक्टर से शिकायत*

0
Spread the love

✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

 

*खबर प्रकाशन के बाद भी नहीं जागा प्रशासन,गौठान अब भी बना हुआ हैं कूड़ादान*

 

*आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करेंगे कलेक्टर से शिकायत*

 

अमलीपदर:–गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भेजीपदर के गौठान में अभी कचरें और पेड़ पौधे का अंबार लगा हुआ हैं। हफ्ते भर पहले गौठान में फैले अव्यवस्था को लेकर खबर भी प्रकाशित की गई लेकिन सुध लेने में शायद जिम्मेदार अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहें हैं। हमारे संवाददाता जब एक हफ्ते बाद गौठान का जायजा लेने जब भेजीपदर दुबारा पहुंचे तब भी गौठान का स्थिति जस का तस दिखा। आखिरकार छग सरकार की महती योजना में पलीता लगाने वाले सचिव और सरपंच पर जिम्मेदार इतना मेहरबान हैं यह सोचने योग्य विषय हैं। खबर प्रकाशन के हफ्ते भर बितने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी स्थिति सुधारने के बजाय लापरवाह नजर आ रहे हैं।

 

*चार्ज लेकर 2,3 घंटे हुए है अधिकारी से निर्देश प्राप्त है जल्द साफ सफाई करवाएंगे*:– ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव भोजनाथ ने बताया कि जो भी गौठान में स्थिति निर्मित हुई है उसका जिम्मेदार पूर्व सचिव हैं। ग्राम पंचायत भेजीपदर में मुझे चार्ज लिए हुए सिर्फ 2,3 घंटे हुए हैं,अधिकारी से निर्देश प्राप्त हुआ है,साफ सफाई करवाएंगे।

 

*सरपंच ने नहीं रिसीव किया कॉल*:–मामले में सरपंच प्रतिनिधि से वर्जन लेने के लिए कॉल किया गया,लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

 

*जनपद सीईओ ने नहीं दिया कोई जवाब*:–मामले में जनपद सीईओ का पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया उन्होंने ने भी कॉल नहीं रिसीव किया,व्हाट्सएप के माध्यम से मेसेज कर वर्जन लेना चाहा लेकिन उन्होंने सवाल देखने के बाद भी जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

 

*जनक ध्रुव,आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष छग*:–आपके माध्यम से जानकारी मिली है सरकार की महती योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,इस संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। और लापरवाह लोगों पर उचित कार्यवाही के लिए बात करेंगे। हर गौठान में निगरानी व रखरखाव के लिए समिति बनाए गए हैं,अध्यक्ष और समिति के सभी सदस्यों को भी अपना जिम्मेदारी निभाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed