*आंखों के बढते वायरस को देख पार्षद भारद्वाज ने लगाया कैम्प*
*आंखों के बढते वायरस को देख पार्षद भारद्वाज ने लगाया कैम्प*
रायपुर:- आंखों के बढ़ते वायरस के मद्देनजर नजर काली माता वार्ड मे शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक कर आंखो की जांच की गई और साथ ही दवाई वितरण किया गया। श्रेत्र मे लगातार लोग इस वायरस का शिकार हो रहे थे।
वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया की हम सब को पहले से ही सावधानी बरतने की जरूरत है । बरसात के आते ही रायपुर मे पिंक वायरस यानी कंजकटी वायरस फैल गया है। आंखों मे चुभन होना इसके शुरूआती लक्षण है। आस पास के क्षेत्रों में ये तेजी से फैल रहा है। यदि आंखों से लगातार पानी आए और आंखें लाल हुए तो तुरंत ही डाॅ को दिखाये ताकी और लोगों को वायरस अपनी चपेट मे ना ले।