* देवभोग ब्लॉक की बड़ी समस्या बेलाट नाला में पुलिया निर्माण की स्वीकृति के लिए भागीरथी मांझी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-*

0
Spread the love

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

* देवभोग ब्लॉक की बड़ी समस्या बेलाट नाला में पुलिया निर्माण की स्वीकृति के लिए भागीरथी मांझी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-*

 

 

देवभोग-विगत कई वर्षों से देवभोग और झाखरपारा मार्ग के बीच बेलाट नाला जहां वर्षों से पुल का मांग किया जा रहा है  परन्तु आज पर्यांत कोई गंभीरता से सुध नहीं लेने के कारण एवं  निर्माण स्वीकृति नहीं होने के कारण अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी ने कलेक्टर से मिलकर उनको ज्ञापन देकर,कहा क्षेत्र के आम नागरिकों का हित जुड़ा है,तथा उड़ीसा प्रांत को जोड़ता है, यह की देवभोग से तेल नदी उस पार 36 ग्राम एवं 22 ग्राम पंचायत के लोगों का जुड़ाव प्रतिदिन देवभोग मुख्यालय से ही रहता है,तथा समस्त शासकीय विभागीय कार्यों का संपादन यहीं से होता है,चाहे स्कूल,कॉलेज,तहसील,थाना ,अस्पताल,कोर्ट उसमें सम्मिलित है।

परंतु बरसात के दिनों  बेलाट नाला में अधिक पानी आने से आवागमन अवरुद्ध हो जाता है, तथा 36 ग्राम टापू में तब्दील हो जाता है। जिसके कारण स्कूली छात्र छात्राएं एवं स्वास्थ संबंधित एवं तहसील,थाना संबंधित एवं अन्य विभाग संबंधित कार्य नहीं हो पाती है। जिसके कारण शासकीय अर्ध शासकीय कार्य पूर्ण नहीं हो पाती है। शासकीय कार्य के लिए करीबन 19 किलोमीटर तय कर दूसरी रास्ता से देवभोग मुख्यालय जाना पड़ता है परंतु इस मार्ग में भी नाला पड़ती है जो जान जोखिम से बढ़ कर नही है,इसलिए बेलाट नाला का बनाना बहुत जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed