सत- कीर्तन से जीवन मंगलमय ,शुख शांति को प्राप्त होता है।:- परम पूज्यनिय ब्रम्हचारी ज्योतिमर्यानन्द जी महाराज…
*सत्-कीर्तन से जीवन मंगलमय, सुख-शांति को प्राप्त होता है :- परम् पूज्यनीय ब्रम्हाचारी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज*
*ग्राम भिलौरी में माँ कर्मा भवन का भूमिपूजन एवं कर्मा जयंती में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू*
बेमेतरा 06 मई 2018 :- जिले के बेरलाविकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम भिलौरी में 04 मई 2018 कोईकाई साहू समाज एवं समस्त ग्रामवासी भिलौरी द्वारा भक्तमाता कर्मा महोत्सव एवं मॉ कर्मा भवन का भूमिपूजनआयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुखरूप सेसपाद लक्षेश्वर शिव गंगा आश्रम धाम सल्धा से *ब्रम्हाचारी ज्योतिर्मयानंद जी महराज जी* उपस्थित थे। सर्वप्रथम भक्त मॉकर्मा की पूजा आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गयातथा आचार्य जी द्वारा पूजा पाठ विधि विधान के साथ मॉकर्मा भवन का भूमिपूजन कार्य *श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा* तथा साहू समाज के समस्तपदाधिकारीगण एवं ग्रामवासियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायतबेमेतरा, अध्यक्षता श्री रेखराम साहू जिला साहू संगठन सचिव,अतिविशिष्ठ अतिथि श्री चुरामन साहू लेंजवारा, श्रीमतीदामिनी साहू सदस्य ज.प.बेरला, श्री छोटूराम साहू परि. अध्यक्ष. साहू समाज बेरला, श्री टिकन्दर साहू सरपंच ग्रामपंचायत भिलौरी, श्रीमती रेखा बाई साहू उपसरपंच भिलौरी, साथ ही विशेष अतिथि श्री खेमलाल साहू, श्री मोजीराम साहूपूर्व सरपंच भिलौरी,, श्री केहर सिंह साहू संगठन सचिवतह.साहू संघ बेरला, श्री भगेला राम साहू पूर्व इकाई अध्यक्षसाहू समाज भिलौरी, श्री रूपनारायण साहू पूर्व इकाई अध्यक्षसाहू समाज भिलौरी, श्री सुकालू राम साहू पूर्व उपसरपंचभिलौरी, श्री दुकालू राम साहू, श्री जयलाल साहू, उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में श्री भिखम साहू सामाजिककार्यकर्ता, श्री शत्रुहन साहू अध्यक्ष तह साहू संघ बेरला, श्रीदिपेश साहू संरक्षक जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ बेमेतरा, श्रीहीरालाल साहू, शिक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा, श्री चेतनबंजारे, श्री दानेश्वर साहू, श्री दिनेश साहू, श्री ओंमकार साहू, श्री कु. रोहिणी सिन्हा भी मौजुद थें।
*भक्त माता कर्मा महोत्सव में कार्यक्रममें सपाद लक्षेश्वर शिवगंगा आश्रम धाम सल्धा से ब्रम्हाचारी ज्योतिर्मयानंद जी महराज* जी द्वारा कथा प्रवचन किया गया।उन्होने कथा प्रवचन के माध्यम से बताया कि मन और वाणीको पवित्र करने के लिए अंतःकरण चतुष्टय को एकायकरणहेतु मंगलमय भगवान का नाम सत्-कीर्तन करने से जीवनमंगलमय होने को बताया। साथ ही अमंगल दूर होता है, सुख-शांति की प्राप्ति होती है। उन्होने प्रवचन के माध्यम सेउपस्थित बन्धुओं को बताया कि जिन भगवान का नामआशय लेकर कर्मा माता कर्मा बन गई, विश्व पूज्यनीय बन गई,समाज की आदर्श बन गई। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष कीएकादशी को अनेक लोगों ने जन्म लिया लेकिन चैत्र माह केकृष्ण पक्ष की एकादशी को अगर किसी का नाम लिया जाताहै तो माता कर्मा का नाम लिया जाता है। कर्मा माता ने ऐसाकर्म कर किया जिससे कारण पूज्यनीय, वंदनीय तथा कुल कानाम रोशन हो गया। कर्म करने के बाद आयु बड़ जाता है,शरीर तो आता और जाता है लेकिन नाम अमर होकर रोशनहो जाता है, जिससे कर्मा माता का नाम रोशन हो गया।ब्रम्हाचारी ने कहा कि हमें वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिएक्योकि वृद्धों के अनुभव और युवाओं के उत्साह से गांव,परिवार देश, प्रदेश का विकास होता है तथा सत्-कीर्तन करनेसे जीवन मंगलमय एवं सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
भक्त माता कर्मा महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्षश्रीमती कविता साहू ने ब्रम्हा्रचारी ज्योतिर्मयानंद जी महराजजी की आशीर्वाद ली तथा भक्त माता कर्मा के सिद्धांतों, आदर्शां को अपनाने, हमें लोगों के साथ आपसी मित्रता व प्रेमव्यवहार के साथ मिलजुलकर समाज, परिवार, गांव, देश, प्रदेश के विकास के बारे में सोचना है। एकता, संगठन कोबनाये रखना तथा अपने शक्ति को जानने की आवश्यकता है।मॉ-बाप की सेवा तथा बुजुर्गो के प्रति आदर व सम्मान करने,वृद्धजनों की सेवा करने, नारी व बेटियों की सुरक्षा व सम्मानकरने तथा हमें एक-दूसरे के सुख-दुःख में साथ देने कीआवश्यकता है। उन्होंने कर्मा जयंती के अवसर पर उपस्थितबन्धुओं से कहा कि चाहे किसी भी प्रकार की नशा हो उसे हमेंजड़ से खत्म करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में श्री रेखराम साहू, श्रीचुरामन साहू, श्रीमती दामिनी साहू, श्री शत्रुहन साहू, सहितअतिथियां एवं साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा भक्त माताकर्मा के जीवन एवं आदर्शों, सिद्धांतों के बारें में संक्षिप्त मेंअपने विचार अभिव्यक्त किए।
कार्यक्रम में श्री शरद कुमार साहू अध्यक्ष, श्री चेतनलाल साहू उपाध्यक्ष, श्री भक्तू राम साहू कोषाध्यक्ष, श्रीछगनलाल साहू सचिव, श्री हरमन लाल साहू, सहसचिव केसाथ शिवशंकर, परदेशी, गौकरण, बलदेव, लल्लू बिरसिंग,, इकेश कुमार, भागवत, लखन, पंचराम, रामकुमार, श्रीहेमलाल, रामा, भागिरती, सेवा, मंगलू, मनाराम, दाऊ, बिशेषर, संतराम, बिसम्भर, रामनाथ, कंठराम, सहित समाज केपदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष एवं ग्रामभिलौरी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बेमेतरा से आशीष कंठले की रिपोर्ट…