*वनोपज संग्राहकों को अब तक मजदूरी नहीं मिलने से हुए मायूस – भागीरथी माझी*
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*वनोपज संग्राहकों को अब तक मजदूरी नहीं मिलने से हुए मायूस – भागीरथी माझी*
देवभोग :- आदिवासी नेता भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भागीरथी मांझी का आरोप है कि वनोपज कार्य में लगे संग्राहक अपने मजदूरी के लिए भटक रहे हैं, कांग्रेस सरकार पूरी तरह फेल है, भागीरथी मांझी का आरोप है कि गरियाबंद जिला वनों से भरपूर है यहां वनोपज की भूलता है तेंदूपत्ता के रूप में विशेष स्थान रखने वाले क्षेत्रों के वनों पर संग्राहक काफी परेशान हैं आज से लगभग 4 माह बीतने जा रहे हैं पारिश्रमिक राशि का नसीब नहीं है। घर द्वार परिवार छोड़ सुबह बाहर से तेंदूपत्ता चौड़ाई हेतु जंगल जाना, छटाई, बंधाई कर गड्डी बनाना फिर फंड़ो पर लेकर बेचना कितना मुश्किल काम है, पर 4 माह बीतने को है अभी तक मजदूरों का राशि नहीं मिल पा रहा है। अभी हर किसान खेती करने हेतु मजदूरों को पैसे की सख्त जरूरत है। वर्तमान शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, इस क्षेत्र के सीधे साधे भोले भाले संग्राहकों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है, इसके पहले जब भाजपा की सरकार थी तब तेंदूपत्ता संग्राहकों को नियत समय में राशि मिलता था, उन्हें चरण पादुका दिया जाता था, महिलाओं को साड़ी दिया जाता था बोनस, जीवन बीमा, विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि सहित अनेक योजनाओं का लाभ मिलता था, परंतु प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार आई तब से धीरे-धीरे सभी योजनाएं बंद होने के कगार पर है। वर्तमान में राज्य शासन को चेतावनी है कि चलित वर्ष वनोपज कार्य में लगे संग्राहकों का पारिश्रमिक तत्काल भुगतान करें अन्यथा धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।