महरा ,माहरा को अनुसूचित जाति मे शामिल करने से समाज के लोगो मे हर्ष*
✍️रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*महरा ,माहरा को अनुसूचित जाति मे शामिल करने से समाज के लोगो मे हर्ष*
देवभोग :- महरा एवं माहरा जाति समुदाय के लोगो को अब छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति के सरल क्रमांक 33 मे मेहरा,महार, और मेहर जाति के साथ प्रतिस्थापित करने केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। महरा समाज जिला गरियाबंद के सचिव कुमेन्द्र कश्यप ने बताया की महरा जाति समाज के लोग अनुसूचित जाति मे शामिल करने के लिए लगातार राज्य शासन और केंद्र सरकार के पास मांग कर रहे थे। लम्बे समय के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सिफारिश की और केंद्र सरकार ने स्वीकार्य करते हुए महरा जाति को अनुसूचित जाति मे शामिल किया गया हैं, 31मई 2023 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक मे मंजूरी दे दी गई है । जिसके करण प्रदेश के समस्त महरा,माहरा जाति समुदाय के लोगो मे खुशी की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी हमने किया था भेट उन्होंने हमारे समाज के हितो को ध्यान मे रखते हुए लगातार केंद्र सरकार से पत्राचार कर मांग करते रहे। आज सभी के प्रयास से महरा जाति के एक सबसे बड़ी समस्या का समाधान नजर आ रही है। बीते दिनों गरियाबंद महरा समाज एक बैठक आहूत कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश होकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्रियो का आभार जताया है। निश्चित रूप से इस फैसले से महरा जाति समुदाय के लोगो को अनुसूचित जाति का असरक्षण मिलेगा जिससे समाज के लोगो का विकास होगा , नौकरी एवं पढ़ाई लिखाई मे बहुत ज्यादा लाभ मिल पायेगा तथा समाज के पिछड़ेपन दूर हो पायेगा। कहा जा रहा है आगामी मानसून सत्र मे विधेयक को लाने की तैयारी मे है। सरकार के फैसले से महरा जाति मे एक उत्साह देखा जा रहे है और आभार व्यक्त कर रहे है जो इस प्रकार से है महरा समाज जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप, दीनानाथ कश्यप, राजकुमार कश्यप, हीरालाल कश्यप.भीम कश्यप , अशोक कश्यप, महरा समाज संरक्षक निरंजन कश्यप , सचिव कुमेन्द्र कश्यप प्रवक्ता केशरी कश्यप,गजेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कंचन कश्यप गोपाल दिवाकर अरुण कश्यप ,सह सचिव जगदीश कश्यप कोषाध्यक्ष ख़िरनाथ कश्यप सह कोषाध्यक्ष अनूप कश्यप रामाधीन कश्यप शेष नारायण कश्यप कंवरलाल कश्यप दिगंबर कश्यप अशोक कश्यप सुरेश कश्यप फूलचंद कश्यप नीलाम्बर कश्यप अच्युतानंद कश्यप गौरीशंकर कश्यप गणपत कश्यप याचन कश्यप प्रीत कश्यप एवं कार्यकारणी तथा सभी गांव के मांदी मुखिया उपस्थित थे।