छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरियाली पर गौठानों में किया गया गौ पूजन एवं अस्त्र पूजन
छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरियाली पर गौठानों में किया गया गौ पूजन एवं अस्त्र पूजन
देवभोग:- छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरियाली के अवसर पर जगह-जगह गौठानो में हरियाली त्यौहार मनाया जा रहा है। जहां एक और छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी संचालित है जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण किया गया है जहां आज हरियाली त्यौहार के अवसर पर गौठानो में गौ पूजन एवं किसान अस्त्र-शस्त्र की पूजन कर हरियाली त्यौहार मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर गोहरापदर गौठान में मिलजुल कर हरेली के त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमे गौ माता और हमारे खेती-किसानी के औजार को पूजा पाठ करके खुशहाल जीवन की कामना की गई।
जिसमें प्रमुख रूप से गौठान अध्यक्ष महेश कुमार नागेश एवं ग्राम पंचायत सरपंच राहसो नागेश, ग्राम पंचायत सचिव सुकांत बेहरा, रोजगार सहायक देवेन्द्र सोनवानी एवं गांव के प्रमुख गिरधर नेताम, कुंवर दुर्गा, हुकमत नायक, दुखो नायक, गौठान समिति सदस्य, महिला सहायता समूह की महिलायें शामिलथे।