सीनापाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मोतियाबिंद मुक्त शिविर का आयोजन किया गया, जहां 147 लोगों ने नेत्र परीक्षण किया

0
Spread the love

 

 

✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

सीनापाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मोतियाबिंद मुक्त शिविर का आयोजन किया गया, जहां 147 लोगों ने नेत्र परीक्षण किया

 

 

देवभोग:- मोतियाबिंद मुक्त करने स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रही है,जिसके तहत विगत दिनों सिनापाली प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया गया।बी एम ओ डॉक्टर सुनील रेड्डी के नेतृत्व में लगाए इस शिविर का व्यापक प्रचार कराया गया था जिसके चलते शिविर में 274 लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे थे। नेत्र  सहायक एस. एन. पात्र के साथ उनकी टीम ने 147 लोगो का नेत्र परीक्षण किया।जिसमे 16 लोगो में मोतियाबिंद के लक्षण नजर आए जिन्हें बीएमओ सुनील रेड्डी ने सभी से कहा कि इसका निशुल्क में इलाज होगा ।

इसके पूर्व गिरशूल में भी शिविर लगाया गया था जिसमे 102 लोगो की जांच कर 18 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान किया गया। बीएमओ रेड्डी ने बताया की सभी मरीजों को चरण बद्ध तरीके से उपचार शुरू कर दिया गया है। आवश्यकता अनुसार इलाज जारी है। अब तक 9 लोगो का ऑपरेशन किया जा चुका है। प्राथमिकता के आधार पर चिन्हकित सभी मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाएगा,लगातार नेत्र सहायक की टीम सभी मरीजों का फॉलोअप लेकर ऊपर तक रिपोर्ट भेजी जा रही है। यह शिविर लगातार लगाया जाएगा। रेड्डी ने अपील किया है कि जिन्हे मोतियाबिंद के लक्षण दिख रहे है वे शिविर के अलावा देवभोग अस्पताल में आकर भी अपना परीक्षण करवा सकते हैं। शिविर को सफल बनाने में सेक्टर सुपरवाइजर गोपाल सूर्यवंशी,सीएचओ केतकी देशमुख, प्रियंका सिन्हा ,आर सी वर्मा,के अलवा हाट बाजार क्लीनिक के डॉक्टर राम व उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed