खबर का असर….. हैंडपंप खराब होने के चलते समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को मिली राहत हैंडपंप बनकर तैयार
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
खबर का असर….. हैंडपंप खराब होने के चलते समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को मिली राहत हैंडपंप बनकर तैयार
देवभोग :- देवभोग ब्लॉक के खोकसरा पंचायत के आश्रित मंदिर पारा जो विगत कई दिनों से पीने की पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे थे। खबर प्रकाशन के बाद पीएचई विभाग के ए ई जागेश्वर मरकाम ने तुरंत इस समस्या का समाधान करते हुए ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाया।
इस नलकूप के बनने से ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए अब दूर दूर तक जाने की आवश्यकता नहीं है, पीएचई विभाग के ए ई जागेश्वर मरकाम को कल ही फ़ोन कर अवगत करा दिया गया था कि ग्रामीणों की यह समस्या को जल्द से जल्द हल करने का कष्ट करें, तत्पश्चात पीएचई विभाग आज शनिवार सुबह से ही बारिश होने के बावजूद ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एवं इस भारी बरसात में भी ग्रामीणों की सुविधा के लिए अपनी टीम लेकर मंदिर पारा जाकर नल को ठीक कर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया, जिसके लिए ग्रामीणों ने भी पीएचई विभाग के ए ई मरकाम सर का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।