खोकसरा के मंदिर पारा में हेण्डपम्प बिगड़ने से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण
खोकसरा के मंदिर पारा में हेण्डपम्प बिगड़ने से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जला संवाददाता गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
देवभोग :- खोकसरा पंचायत के मंदिर पारा में हेण्डपम्प खराब हुई है, इस हेण्डपम्प से अधिक वार्ड वासी खाना पकाने व पीने के लिए उपयोग में लाते हैं।खोकसरा ग्रामीणों का कहना है कि जब एक दिन अचानक हेण्डपम्प बिगड़ गई, तो उसी दिन से पारा वाले पानी के लिए दूर कोष लगभग 2 किमी दूर पैदल चल कर लाना पड़ रहा हैं। कुछ ग्रामीण जनों ने संबंधित पी एच ई विभाग अधिकारी सिदार से फोन के माध्यम से हेण्डपम्प खराब हुई जानकारी अवगत करवाया गया। फिर भी अधिकारी सुधार करने के लिए समय पे समय
दिया जा रहा है। इधर ग्रामीण जन पानी के लिए तरस रहे हैं। उधर अधिकारी मोन लगाएं कुर्सी में बैठे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता जरूरत मंद क्षेत्र के लिए दरदर ठोकरें खा कर जीवन व्यतीत करना पड़ता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यत आवश्यक जरूरी
है पानी, भोजन, कपड़े व शर ढकने के लिए छत कि ज़रूरत होती हैं। ग्रामीण पी एच ई विभाग अधिकारी से फोन के माध्यम से जानकारी दी गई। लेकिन अभी तक हेण्ड़पम्प का सुधार नहीं हुई हैं। जिससे ग्रामीण जनों ने आक्रोश जताई जा रही हैं। यदि एक दो दिन के अंदर में हेण्डपम्प को सुधार नहीं होती हैं तो सभी आम जनता मिल कर कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद के दफ्तर में जा कर लिखित रूप से आवेदन थमाई जाएगी, छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर लाभान्वित किया जा रहा हैं। गांव में छोटी सी छोटी समस्या क्यों न हो तुरंत पहल होनी चाहिए इस लिए प्रदेश सरकार ने अधिकारी व कर्मचारीयों को सदैव हमेशा ग्रामीण जनों से लगाव रखने के लिए निर्देश किया गया है। लेकिन आज दिन पर्यन्त तक हेण्डपम्प के बारे में कुछ भी पहल नहीं हुई हैं। दिनों दिन पानी के लिए सभी ग्रामीणों को समस्या से जूझना पड़ रहा हैं।