खेल खेल में शिक्षा का अलख जगा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चांदनी प्रधान

0
Spread the love

 

✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

खेल खेल में शिक्षा का अलख जगा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चांदनी प्रधान

 

 

देवभोग –  बचपन की शिक्षा की महत्वपूर्णता किसी भी छात्र के लिए भविष्य में वरदान साबित होता है इसलिए बचपन में जो सिखाया पढ़ाया जाता है वो जीवनपर्यंत तक याद रह जाता है देवभोग ब्लॉक मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर मुड़ागाँव सेक्टर में ग्राम गहनामुडा आगनबाड़ी केंद्र है यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चांदनी प्रधान है जो वहा के बच्चो को खेल खेल में ही शिक्षा का अलग जगा रही है इस केंद्र में 0से6वर्ष के बच्चे कुल42है 0से3वर्ष 25 है व 3से6वर्ष के बच्चे 18 है । जब हमने आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता प्रधान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे आंगनबाड़ी केंद्र में जितने बच्चे है उन्हे मैं अपने बच्चे जैसे ही मानती हूं मेरे द्वारा उन्हें खेल के माध्यम से शिक्षा की शुरुवात करा रही हूं ताकि भविष्य में वे अच्छा राह चुन सके मेरे द्वारा लगातार प्रयास जारी है की स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा आरंभ करने की शुरवात से पहले ही ट्रेन हो जाए व अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। इस केंद्र में आ रहे  कुछ बच्चो के पालकों से भी हमने जब चर्चा की तो उन्होंने भी कहा की आगनबाडी कार्यकर्त्ता के द्वारा जो हमारे बच्चों को खेल खेल में जो  प्रारंभिक शिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है काफी तारीफे काबिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed