श्रद्धा पब्लिक स्कूल द्वारा स्वास्थ्य और शिष्टाचार पर विशेष सत्र का आयोजन
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
श्रद्धा पब्लिक स्कूल द्वारा स्वास्थ्य और शिष्टाचार पर विशेष सत्र का आयोजन
गरियाबंद – श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद द्वारा संस्था के प्राचार्या श्रीमती बलजीत कौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य और शिष्टाचार पर विषेश सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, सामाजिक शिष्टाचार और अच्छे शिष्टाचार आदि विषयों पर जानकारी दी गई। इन सत्रों में, छात्रों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व के बारे में समझाया गया है। वे स्वच्छता के नियमों को समझें, जैसे नियमित स्नान करना, मुंह धोना और हाथों को साफ रखना। छात्रों को इसके अलावा वैज्ञानिक तत्वों के बारे में भी जागरूकता दी गई है, जो स्वच्छता के लिए उपयुक्त उत्पादों का उपयोग करने में मदद करते हैं।
सामाजिक शिष्टाचार को मजबूत करने के लिए छात्रों को आदर, संवेदनशीलता के महत्व पर ध्यान केंद्रित कराया गया। साथ ही उचित आचरण के बारे में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जैसे कक्षा में संवेदनशीलता का पालन करना और शिष्टाचार का ध्यान रखना। छात्रों को यह भी बताया कि, अच्छा संवेदनशील व्यवहार संगठन में कैसे मददगार होता है और इससे सभी को लाभ मिलता है।
इन सत्रों के माध्यम से छात्रों को सिखाया कि स्वास्थ्य, सम्मान और दया उनके व्यक्तिगत विकास और समाज में सकारात्मक प्रभाव के लिए क्रियाशील घटक हैं। छात्रों ने इन सत्रों के माध्यम से नए ज्ञान को प्राप्त किया है और इसे अपने दैनिक जीवन में अमल करने के लिए प्रेरित हुए हैं। आगे भी स्वास्थ्य, और शिष्टाचार को प्राथमिकता देने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जायेंगे। छात्रों को इस सत्र के लिए अलग-अलग समूह में विभाजित कर स्वास्थ्य और शिष्टाचार विषयों पर जानकारी दी गई जिसमें प्राथमिक वर्ग के बच्चों को जयेश देवांगन व भावना मैम, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक समूह के विद्यार्थियों को बबीता मैम एवं विकास शर्मा द्वारा उपरोक्त विषयों पर जानकारी दी गई। सत्र का सफल आयोजन संस्था के प्राचार्या श्रीमती बलजीत कौर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।