दुर्ग और बालोद जिले का ओबीसी संयोजन समिति का कार्यशाला हुआ संपन्न। निधि निर्माण और सदस्यता को लेकर विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन। जनगणना फॉर्मेट में कॉलम 13 पर ओबीसी का विकल्प अंकित करके जनगणना कराई जाए।

0
Spread the love

 

दुर्ग और बालोद जिले का ओबीसी संयोजन समिति  का कार्यशाला हुआ संपन्न।

 

निधि निर्माण और सदस्यता को लेकर विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।

 

जनगणना फॉर्मेट में कॉलम 13 पर ओबीसी का विकल्प अंकित करके जनगणना कराई जाए।

 

बालोद..  ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार ओबीसी वर्ग की जातियों को संगठित कर उनकी आबादी के अनुपात में समान हिस्सेदारी और समान सामाजिक सुरक्षा को लेकर मुहिम के तारतम्य में आज गुंडरदेही तहसील साहू समाज भवन में बालोद और दुर्ग जिले का संयुक्त ओबीसी कार्यशाला संपन्न हुआ।संगठन को लीड कर रहे संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलता पूरा संचालित हो रहा है। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ नई दिल्ली के साथ संबंध ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू जी ने कहा की जागृति करने वाला संगठन धोखा नहीं दे सकता।आजादी के 75 साल बाद भी समान भागीदारी और सामाजिक सुरक्षा को लेकर उपेक्षित इस देश के सबसे बड़ा वर्ग ओबीसी याने असली भारतवंशी समाज आज भी सामाजिक संघर्ष लड़ाई बेखुदी लड़ रहा है।आज वक्त आ गया है कि ओबीसी के सभी जातियों को एक मंच पर आकर जातीय समाज से ऊपर उठकर वर्ग समाज में तब्दील होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए। दुर्ग जिले के पूर्णकालिक प्रचारक श्री युवराज सिंह साहू ने कहा की सरकारें जब तक जाति जनगणना करके आंकड़े प्रस्तुत नहीं करती तब तक सामाजिक समता की कवायद बेकार है,जब तक सभी लोगों को समान अवसर नहीं दिया जाएगा तब तक समाज में समता स्थापित नहीं हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालोद जिले के अध्यक्ष श्री बलदूराम साहू जी ने कहा कि ओबीसी वर्ग हजारों साल से उपेक्षित और शिक्षा विहीन रहा है,लेकिन आज आजादी के बाद में जब पढ़े-लिखे ओबीसी वर्ग के लोग अपने हक अधिकारों के लिए निकल कर सामने आ रहे हैं, तब उसको राजनीतिक महत्वाकांक्षा भय और लालच देकर आवाज को दबाया जा रहा है। दुर्ग जिले के अध्यक्ष हरीश यादव जी ने ओबीसी वर्ग को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए एक झंडे के नीचे आकर संघर्ष करने के लिए आह्वान किया है और वह ओबीसी वर्ग के एक मातृसंस्था ओबीसी संयोजन समिति के बदौलत और उनके प्रबोधन कार्यक्रमों के माध्यम से ही संभव होते हुए दिखाई दे रहा है।

दुर्ग जिले के ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष श्री चेतन लाल साहू जी ने कहा की हमारे युवाओं को हर क्षेत्र में भेदभाव का सामना करना पड़ता है,खासकर महिलाओं की स्थिति और भी गंभीर है क्योंकि उनका शोषण तथाकथित सवर्ण वर्ग के द्वारा किया जा रहा है और और न्याय व्यवस्था में संवर्ण प्रतिनिधि होने के कारण न्यायपालिका में आवाज उठा नहीं पा रहे हैं। इसके लिए केवल एक ही साधन है और वह है लगातार ओबीसी वर्ग कैडरकैम्प ,यह कार्य ज्यादा पैमाने पर करने के लिए युवा वर्ग और मातृशक्तियों को आह्वान किया है। दुर्ग संभागीय अध्यक्ष श्री कीरत राम कुल्हारा के साथ में दुर्ग जिला संरक्षक श्री अंकालू राम साहू, चाणक्य यादव बालोद जिला उपाध्यक्ष,लक्ष्मीचंद धनकर महामंत्री बालोद,देवेश रोमनाथकुमार भारती महामंत्री दुर्ग,तोमन साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष गुण्डरदेही,बुधारू राम साहू संरक्षक गुण्डरदेही,रोमनाथ साहू संगठन मंत्री,लक्षमण निषाद जिला उपाध्यक्ष दुर्ग,रामनारायण सिन्हा प्रवक्ता गुण्डरदेही,बाबु लाल सिंहा अधिवक्ता गुण्डरदेही, भोज राम सोनबोइर कोषाध्यक्ष गुरुर,दिनेश्वर साहू प्रवक्ता गुरुर,यशवंत कुमार साहू,तोमन लाल साहू आदि सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दुर्ग बालोद जिला के महासचिव श्री सांवत राम साहू जी ने किया एवं कार्यक्रम समाप्ति आभार व्यक्त श्री ताम्रध्वज साहू ब्लॉक अध्यक्ष गुणडरदेही ने किया।

 

बालोद से. के. नागे की रिपोर्ट. 7697402463..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed