छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त संविदा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का संगठन का गांधी मैदान में हड़ताल जारी 

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त संविदा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का संगठन का गांधी मैदान में हड़ताल जारी

दिलीप नेताम की रिपोर्ट

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियों का संगठन का आज गरियाबंद के गांधी मैदान के प्रांगण में अपना हड़ताल जारी रखें माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन व कलेक्टर महोदय जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ को नियमितीकरण किए जाने के संबंध में अनुरोध पत्र भी इन्होंने सौंपा जन घोषणा दो हजार अट्ठारह अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के नियम अति करण की कार्यवाही की जाए एवं किसी की भी चटनी नहीं की जाएगी संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर का आदेश क्रमांक १२/-१/२०१९/१-३ दिनांक ११ दिसंबर २०१९ की जारी किया गया हुआ है संदर्भित बिंदु क्रमांक एक के द्वारा आपके जन घोषणा २०१८ मैं नियमितीकरण का वादा किया गया है तथा संदर्भित बिंदु दो में उक्त घोषणा की पालन एवं आपके उद्घोषणा उपरांत प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में दिनांक ११-१२-२०१९ को ०५ सदस्य समिति का गठन कर अनियमित संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में विभिन्न कर्मचारियों द्वारा की गई मांग का परीक्षण कर उक्त समिति यथाशीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेश जारी किया गया है जिससे राज्य के संविदा कर्मचारी अत्यधिक आशान्वित है किंतु अत्यंत खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि 4:30 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी विगत लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को स्थायीकरण नौकरी की सुरक्षा62 वर्ष आयु तक वरिष्ठता का लाभ वेतन वृद्धि ग्रेच्युटी क्रमोन्नति पदोन्नति अनुकंपा नियुक्ति एवं बुढ़ापे का सहारा पेंशन जैसे आदि अनिवार्य रूप से प्रदत मूल सुविधाएं नहीं मिल पा रही है नौकरी की सुरक्षा रोजी-रोटी को बचाने के लिए नियमितीकरण की मांग को लेकर निरंतर पत्राचार सीधे एवं विभिन्न माध्यमों से किया गया है यह जो नियमितीकरण किए जाने के संबंध में अनुरोध पत्र दिया गया है नियमितीकरण के संबंध में माननीय मंत्री गण एवं विधायक तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा मांगों को जायज मानते हुए नियमितीकरण किए जाने के संबंध में अनुशंसा पत्र आपकी और प्रेषित किए गए हैं साथ ही प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से नियमितीकरण किए जाने का प्रचार प्रसार निरंतर जारी है स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा अनुरोध जन घोषणा के प्रति विश्वास एवं नियमितीकरण के लिए जो भरोसा संविदा कर्मी एवं उनके परिजनों ने आप पर जताया है विश्वास इस विश्वास को टूटने मत दीजिएगा कि भूपेश है तो भरोसा है कोषाध्यक्ष हितेश ठाकुर सचिव टीकम चंद्रपाल उप संयोजक आशीष जिला संयोजक गिरिराज वर्मा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी एनएचएम कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सिन्हा अशोक कुर्रे मनरेगा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सोनी स्वच्छ भारत मिशन विजय यादव ए टी एम प्रदेश सचिव श्रीकांत लश्कर और दिए संयुक्त सचिव सुदर्शन मंडल राकेश साहू प्रधानमंत्री गारंटी सेवा योजना कोषा अध्यक्ष टीकम चंद कौशिक मनरेगा गोपाल गिरी गोस्वामी डीएसडीए मीडिया प्रबंधन सूरज ठाकुर मनरेगा संगठन मंत्री परमेश्वर कौशिक राधेश्याम कुर्रे मनरेगा योजना प्रमुख प्रांतीय देवी चंद्राकर शेख मुस्ताक मी प्रधानमंत्री गारंटी सेवा योजना डॉ अनिल त्रिपाठी आयुष प्रफुल्ल कुमार ए आई सी एच ओ डॉक्टर देव कांत चतुर्वेदी चिरायु पूर्णिमा राज छत्तीसगढ़ संघ चिकित्सक शिक्षक संजय तिवारी सी जी सी एस अशोक सिन्हा डब्ल्यू सी डी नीलमणि चंदेल स्वच्छ भारत मिशन रत्नेश मिश्रा पीएम अनिल कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ बिहार पनवेल मिश्रा जी आर जी ए एम के एस सुदेश यादव ऐसे आनंदी एनएचएम संजय काट ले मनरेगा आशीष कुमार सी एंड आर एल एम हीरालाल भगत एम एम जी एस वाय विवेक भगत विद्युत विभाग किरण प्रधान सी जी एस यू दीपेश पांडे स्वास्थ्य विभाग यह सभी कर्मचारी अपना अनुरोध पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन व कलेक्टर महोदय जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ को सौंपा गया और अपना हड़ताल जारी रखने के लिए या फिर इनकी मांग पूर्ण न होने पर रायपुर में हड़ताल जारी रखने को कहा यह हड़ताल एक जुलाई से गरियाबंद के गांधी मैदान के प्रांगण पर अपना हड़ताल जारी रखे हुए थे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed