भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को घर – घर तक पहुंचाने बूथ कमेटी को ब्लॉक प्रभारी संजय नेताम ने दिलाया संकल्प
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को घर – घर तक पहुंचाने बूथ कमेटी को ब्लॉक प्रभारी संजय नेताम ने दिलाया संकल्प
देवभोग:- बूथ चलो अभियान के प्रभारी संजय नेताम ने आज स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ झाँकरपारा जोन अंतर्गत आने वाले दरलीपारा,उसरीपानी,सहसखोल, कोड़कीपारा, दीवानमुड़ा के कूल 6बूथ पर पहुंचे।इन बूथों के कमेटी से नेताओं ने सीधा संवाद कर उनके अधिकार,दायित्व को अवगत कराया,उन्हे संगठन द्वारा सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहूचाने की दी गई जवाबदारी को विस्तार से बताया।नेताओं ने भूपेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं की लंबी लिस्ट भी दिया ओर बताया की पूर्वर्ती सरकार की योजना से ज्यादा और बेहतर गांव गरीब किसान के लिए कर रहे हैं।प्रभारी नेताम ने सभी बूथ कमेटी अध्यक्ष व सदस्यों को सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी करवाया।
प्रमुख रूप से देवभोग बूथ प्रभारी संजय नेताम,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कुंजल यादव,महामंत्री अरुण मिश्रा,युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता तरुण नागेश, आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सानंदो ध्रुवा,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष निराकार डोंगरे, वरिष्ठ नेता दिवाधर चुरपाल,कृपा सिंह ध्रुव,वरुण ध्रुव,भुवेंद्र मरकाम,बिरबाहु चंद्राकर,सुरेंद्र चुरपाल, तिलक राम नेगी,धनेश्वर कश्यप,जयराम सोनवानी,मनोज पांडेय,माणिक राम यादव,शोभाराम पटेल,कीर्तन मांझी,दामुधर नागेश,प्रेम नागेश,ओंकार पात्र,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।