कहा मचाया जंगली सुवरो ने आतंक… तेंदू पत्ता तोड़ने गये 8 ग्रामीणों पर किया हमला – एक महिला की मौत

0
Spread the love

-छुरिया क्षेत्र में जंगली सूवर का आतंग तेंदुपत्ता तोड़ने गए आठ ग्रामीणों पर किया हमला एक महिला की मौत…

-पैरी के सात और आंको के एक ग्रामीण को किया गंभीर रूप से घायल दो ग्रामीण राजनांदगांव रिफर*…

छुरिया- मुख्यालय से मात्र चार कि.मी. दूर ग्राम पैरीटोला में तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर अचानक एक जंगली सूवर ने हमला कर दिया घायलो के बताये अनुसार सब आसपास ही तेंदुपत्ता तोड़ रहे थे की अचानक आये जंगली सूवर ने एक एक कर दौड़ा दौड़ा कर सभी पर हमला करना शूरु कर दिया जिससे एक(1) महिला राजबाई पति सत्रुहन कवर की मौत जंगल में ही हो गयी वही छ(6) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके जंगल से ही फोन के माध्यम से अपने गाँव में संपर्क किया जानकारी मिलते ही ग्रामीण जंगल पहुचे जहाँ से उन्हें उपचार हेतु छुरिया सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया |

प्राथमिक उपचार बाद जो गंभीर घायल कमला बाई पति सालिक राम ग्राम पैरीटोला और सुमेदीराम ग्राम बम्हनी चारभाठा जिन्हें राजनांदगांव जिला हॉस्पिटल रिफर किया गया है बाकी चार ग्रामीण महेश्वरी पति नेमन साहू , कुलेश्वर पिता सुकलाल , चितरेखा बाई पति भगत राम , प्रीतराम ठाकुर चारो निवासी ग्राम पैरीटोला का उपचार छुरिया सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में ही चल रहा है वही जंगली सूवर जंगल के रास्ते होते हुए ग्राम आंको पहुच गया जहाँ एक महिला कलेसर बाई पति लखन पर फिर हमला कर दिया उसे भी स्वास्थ केन्द्र छुरिया लाया गया है जिसका उपचार जारी है|

-घायलों का हालचाल जानने क्षेत्र के नेता तथा अधिकारीगण भी छुरिया सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचे* जिसमे खुज्जी विधायक भोलाराम साहू , सभापति छन्नी साहू , जनपद उपाध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव , कोंग्रेस ब्लाक अध्यक्ष चुम्मन साहू , नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा , रितेश जैन , तरुण सिन्हा , आदि थे सब ने डॉ. श्री ए.के. बंसोड को उचित उपचार करने कहा गया |

-छुरिया रेंजर श्री बी.पी. चौबे ने घटना पर दुःख जताते हुए बताया की शासन की ओर से मृतक के परिवार को (4)चार लाख रु. की सहायता राशि दिया जायेगा और तत्काल शोक संस्कार के लिए भी राशि देगी वही घायल ग्रामीणों को (59100)उन्सठ हजार एक सौ रु. तक के इलाज हमारे विभाग के द्वारा कराया जायेगा अभी तत्काल राहत राशि के रूप में ज्यादा घायलों को (5000)पाच हजार रु. और कम घायलों को (2000)दो हजार रु. दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed