संभागायुक्त श्री कावरे ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ एवं नांदघाट तहसील कार्यालय में दी दबिश* *वर्षामापी केंद्र संबलपुर का किया निरीक्षण अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित पटवारी को किया निलंबित, एस डी एम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक को थमाया कारण बताओ नोटिस* *1200 निर्णीत प्रकरणों को रिकार्ड रूम में जमा नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी श्री मार्कण्डे की रोकी गई वेतन वृद्धि* *समय सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों में दर्ज करे लंबित होने का कारण*
रिपोर्ट :-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
*संभागायुक्त श्री कावरे ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ एवं नांदघाट तहसील कार्यालय में दी दबिश*
*वर्षामापी केंद्र संबलपुर का किया निरीक्षण अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित पटवारी को किया निलंबित, एस डी एम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक को थमाया कारण बताओ नोटिस*
*1200 निर्णीत प्रकरणों को रिकार्ड रूम में जमा नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी श्री मार्कण्डे की रोकी गई वेतन वृद्धि*
*समय सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों में दर्ज करे लंबित होने का कारण*
आज दिनांक 28.06.2023 को नवागढ़ के कार्यालयों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे अचानक अनुविभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय पहुंचे।
संभागायुक्त द्वारा सर्वप्रथम तहसील कार्यालय नांदघाट का निरीक्षण किया गया जहां न्यायालय में 112 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें एक वर्ष से अधिक 05 लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। इसी प्रकार न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ में कुल 155 प्रकरण लंबित पाए गए एवं न्यायालय तहसीलदार नवागढ़ में 48 प्रकरण लंबित पाए गए, जिनमें एक वर्ष से अधिक 04 लंबित प्रकरण पाए गए साथ ही न्यायालय नायब तहसीलदार नवागढ़ में कुल 111 प्रकरण लाबित पाए गए जिसमे त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित आधिकारियों को दिए साथ ही अनुविभागीय अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे को निर्देशित किया की वें अपने अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समय समय पर जांच करें। श्री कावरे ने बटवारा, नामांतरण, सीमांकन के समय सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों में लंबित होने का कारण आवाश्यक रूप से दर्ज किए जाने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।
*कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से हो, दस्तावेजों का व्यवस्थित रूप से हो रख रखाव*
संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय नवागढ़ के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका नही होने पर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार नांदघाट श्री के आर वासनिक को निर्देशित किया कि सभी टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से हो। कार्यालय तहसीलदार नांदघाट में 1200 निर्णित प्रकरणों को रिकार्ड रूम में जमा नहीं किए जाने पर संबंधित कर्मचारी श्री दानेंद्र कुमार मारकंडे सहायक ग्रेड 02 की वेतन वृद्धि रोकी गई एवं दस्तावेजों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश भी दिए।
*वर्षामापी केंद्र का किया निरीक्षण, वर्षामापी यंत्र अव्यवस्थित पाए जाने पर पटवारी को किया निलंबित, आधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस*
श्री कावरे ने संबलपुर स्थित वर्षामापी केंद्र के निरीक्षण के दौरान वर्षामापी यंत्र नही पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पटवारी श्री टुमन लाल बंजारे के निलंबन हेतु आदेश दिया साथ ही श्री उमाशंकर बंदे अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़, श्री के आर वासनिक तहसीलदार नांदघाट एवं संबंधित राजस्व निरीक्षक श्री उदेराम शोंडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया।