देवभोग के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर एवं किताबें वितरण कर मनाया गया प्रवेश उत्सव
रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
देवभोग के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर एवं किताबें वितरण कर मनाया गया प्रवेश उत्सव
देवभोग:- आज स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग में प्रवेश उत्सव मनाया गया। बीईओ देवनाथ बघेल,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण अवस्थी के मौजूदगी में सभी नवप्रवेशी छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। नए सत्र के लिए आए पाठ्यक्रम के निशुल्क किताबो का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों में संकुल प्राचार्य नेपाल यदु, हायर सेकेंडरी प्राचार्य दयाराम सिन्हा,संकुल समन्वयक शेषनारायण शुक्ला, सलिल नाग, व्याख्याता के. आर. कश्यप, एसएमसी अध्यक्ष केजीबिव्ही मालती कश्यप,शान्तनु बाधे रीडर अनुविभागीय कार्यालय राजस्व देवभोग,अधीक्षिका उषा वैष्णव केजीबिव्ही देवभोग ने सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस आयोजन में शिक्षिका मनीषा नाग, रमा पांडेय, आरती मिंज, ऋतंभरा पात्र,चाँदनी पात्र भी मौजूद थी।
साथ ही लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में भी आज नए सत्र के शैक्षणिक 2023-24 शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम देवभोग सरस्वती शिशु मंदिर नवीन प्रवासी भैया- बहनों का स्कूल में तिलक लगाकर स्वागत किया गया, नवप्रवेशी भैया बहनों को पुस्तक वितरण कर मिठाई दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिद्धेश्वर पाड़े सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण अवस्थी, सूर्य मन यादव उपस्थित रहे । आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बडें उत्साह एव उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने बताया कि शाला प्रवेशोत्सव संबंधित शासन की योजना के बारे में जानकारी दी गई। नव प्रवेशी एवं नवकक्षा प्रवेशी भैया बहनों को आशीर्वाद प्रदान किया।उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य नरेंद्र कुमार साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी, आचार्य देवआनंद बीसी, अजय नेताम, रघुवर कश्यप,अरविंद नागेश, हेमंत यादव, राजकुमार यादव, लक्ष्मीनारायण कश्यप, ओमकालेश्वर ठाकुर, सनातन कश्यप,अभिराम बीसी, दीदी अनीता बेहेरा,मधु रघुवंशी एवं संचालन समिति के विजय मिश्रा, तस्मीत पात्र, लक्ष्मीकांत बेहेरा, रामकुमार नागेश आदि उपस्थित रहे।