डीएवी एमपीएस स्कूल मुंगझर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

0
Spread the love

 

✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

 

डीएवी एमपीएस स्कूल मुंगझर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

 

देवभोग:- देवभोग क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्य्मंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में 9 वी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का आयोजन किया गया। आज पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसका थीम *’वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है. बता दें वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है पूरी धरती ही एक परिवार है.* अर्थात सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि दयानंद सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। स्कूल के प्राचार्या उद्बोधन में *योग से आत्मा से परमात्मा के मिलन* संदेश पर छात्र-छात्राओं को योग से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया और हम किस प्रकार अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकें। योग जो मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करता है मानसिक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं।

योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है। योग एक प्राचीन अभ्यास है। इसने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।

स्कूल के शिक्षक नीरज कुमार साहू के मार्गदर्शन में विभिन्न योगाभ्यास स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न प्रकार के योगासन किया गया जिसमें सूर्य नमस्कार,ताड़ासन, वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन,भद्रासन,वज्रासन, भुजंगासन एवम अर्धउष्ट्रासन जैसे योगाभ्यास किया इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए संकल्प लिया और कहां की *”हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है, इसमें ही हमारा आत्मा विकास समाया हैं, मैं स्वयं के प्रति, कुटुंब के प्रति,कार्य, समाज और विश्व के प्रति, शांति, आनंद और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए बद्ध हूं”* इस तरह शांति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed