कहाँ है 80 फिट का प्राकृतिक शिवलिंग जो श्रद्धालुओ की मनोकामनाओ को पूरी करते है।…
कहा है 80 फिट का प्राकृतिक शिवलिंग जो श्रद्धालुओ की मनोकामनाओं को पूरी करते है।…
रायपुर राजधानी से 100 किलोमीटर दूर जिला गरियाबन्ध में बहुत ही प्राचीन
80 फिट का प्राकृतिक शिवलिंग है। जिसे भूतेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता है। जिसकी लंबाई हर साल 2 से 4 इंच तक बढ़ता है। जब सर्वोच्च छत्तीसगढ़ की टीम ने मंदिर परिषर में बर्षो से रह रहे साधु बाबाओ से बातचीत की तो बताये की यह बहुत
प्राचीन शिवलिंग है यहां पर जब साधु सन्याशी तपस्या करते थे। तब जो शिवलिंग का आकार बहुत ही छोटा था इस शिवलिंग की लंबाई हर साल लगातार बढ़ते रहती है। प्राचीन काल मे शिवलिंग के पास एक काली नन्दी बैल भी आकर बैठा करती थी। जिसका प्रमाण आज भी एक अवशेष के रूप में मौजूद है।
गांव वाले जब पास आया करते थे तो गांव वालों को नन्दी बैल दौड़ाया करती थी।
पंडितों ने यह भी बताया कि भूतेश्वर नाथ का इस मंदिर में श्रद्धलुओं का रोजाना भीड़ देखने को मिलता है। दूर- दूर से लोग पूजा , अर्चना करने आते है। जो लोग यह दर्शन करने आते है।
उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। इसीलिए लोग मन्नत के तौर पर नारियल व लाल कपड़ा बांधकर जाते है। महाशिवरात्रि में यहाँ पर उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है।
और यहाँ मेला लगता है। यहाँ के मेले श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा खाने,पीने का स्टाल और आप पास के गांव वालों को एक रोजगार भी मिल जाता है। भूतेश्वर नाथ का यह शिव लिंग एक अद्भुत मंदिर है।
जो भी यहाँ आता है। श्रद्धा पूर्वक उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
भूतेश्वर नाथ पहुचने के लिए रायपुर से अभनपुर होते हुवे राजिम से गरियबन्ध पहुच सकते है। यहाँ पहुंचने के लिए सड़क मार्ग ही है।
गरियाबन्ध जिला के प्राकृतिक शिवलिंग की सौंदर्यता देखते ही बनता है। …
शिवशंकर सोनपिपरे की रिपोर्ट….