एक करोड़ सात लाख की लागत से केशोडार में बनेगा कचना धुर्वा गोड़वाना भवन, समाज के पदाधिकारियों की इच्छा प्रस्तावित भूमि का मुख्यमंत्री के हाथों हो उद्घाटन
रिपोर्ट :-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
एक करोड़ सात लाख की लागत से केशोडार में बनेगा कचना धुर्वा गोड़वाना भवन, समाज के पदाधिकारियों की इच्छा प्रस्तावित भूमि का मुख्यमंत्री के हाथों हो उद्घाटन
देवभोग:- ग्राम केशोडार तहसील गरियाबंद जिला गरियाबंद में प्रस्तावित कचना धुरवा गोंडवाना भवन भूमि पूजन एवं निर्माण के लिए अवलोकन करने समाज प्रमुखों के साथ भवन स्थल का निरीक्षण कर चर्चा किए। निरीक्षण के दौरान श्री लोकेंद्र सिंह कोमर्रा राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा, श्रीमती लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, श्री वीरेंद्र ठाकुर सभापति जनपद पंचायत गरियाबंद, श्री सुदामा ठाकुर कर्मचारी प्रकोष्ठ, श्री एफ एल नागेश खनिज अधिकारी, श्री भाग सिंह कोमर्रा सचिव अमात गोंड समाज, श्री जय सिंह शांडिल्य राज अध्यक्ष कांदाडोगर, सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरी गांव एवं अन्य गणमान्य समाज प्रमुख उपस्थित थे। श्री कोमर्रा ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी गोंड समाज के अधिवेशन बोडराबांधा जिला गरियाबंद में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे एवं उन्होंने समाज को भवन निर्माण हेतू एक करोड़ सात लाख का अनुदान देने की धोषणा की थी जिसका बजट स्वीकृत हुआ है। श्री कोमर्रा ने बताया कि यह प्रस्तावित भवन में बुडादेव देवस्थान एवं भगवान कचना धुरवा की मूर्ति भी लगाई जाएगी एवं ग्रंथालय तथा सामाजिक अध्ययन केंद्र विकसित किया जाएगा जिससे आने वाली पीढी को आदिवासी संस्कृति की जानकारी प्राप्त कर सके। श्री कोमर्रा समाज की गतिविधियों एवं समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयासरत हैं एवं कभी भी सामाजिक कार्यक्रम हो या क्षेत्रीय मनोरंजन खेलकूद, वैवाहिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होते रहते हैं।