एक करोड़ सात लाख की लागत से केशोडार में बनेगा कचना धुरवा गोंडवाना भवन प्रस्तावित स्थल पर भूमि कर समाज के पदाधिकारियों ने सीएम के प्रति जताया आभार लोकेंद्र कोमर्रा बोले समाजिक गतिविधियों को मिलेगी दिशा

0
Spread the love

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

 

एक करोड़ सात लाख की लागत से केशोडार में बनेगा कचना धुरवा गोंडवाना भवन

 

 

प्रस्तावित स्थल पर भूमि कर समाज के पदाधिकारियों ने सीएम के प्रति जताया आभार

 

 

लोकेंद्र कोमर्रा बोले समाजिक गतिविधियों को मिलेगी दिशा

 

गरियाबंद:-आदिवासी समाज भवन के लिए बोडराबांधा अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल द्वारा एक करोड़ सात लाख देने का ऐलान किया गया था। इस रुपए से भवन बनाने की तैयारी मे समाज जुट गया है,भवन निर्माण हेतु केशोडार में स्थल प्रस्तावित था इसी प्रस्तावित स्थल पर सामाजिक पदाधिकारियों ने भवन की आधार शिला रखी, अखिल भारतीय गोंडवाना के राष्ट्रीय महासचिव लोकेंद्र कोमर्रा ने सीएम भुपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की विशालकाय भवन में समाजिक आयोजनों का संपादन तो होगा साथ ही समाज के सशक्तिकरण, उन्मुखीकरण, एवं समाजिक लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले कार्ययोजना का संपादन इसी भवन से होगा। आपको बता दें कि श्री लोकेंद्र सिंह कोमर्रा इस क्षेत्र के काफी लोकप्रिय समाज सेवक के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं, सामाजिक हो या किसी भी धार्मिक एवं कोई विशेष ग्रामों में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर वहां के लोगों से रूबरू होकर वहां की समस्याओं को भी प्रमुखता से ध्यान में रखकर समाधान करने का पूरा प्रयास करते हैं।  पूजन कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक पदाधिकारी लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, वीरेंद्र ठाकुर सभापति जनपद पंचायत गरियाबंद,सुदामा ठाकुर कर्मचारी प्रकोष्ठ,  एफ एल नागेश,भागसिंह कोमर्रा सचिव अमात  गोंड,जयसिंह शांडिल्य राजगोंड अध्यक्ष कांदाडोगर,सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरीगांव के द्वारा प्रस्तावित स्थल का भूमि पूजन कर मख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा दी गई सौगात के प्रति हर्ष व्यक्त कर आभार जताया। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं गण्यमान्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed