शिमला मे सोनहा बादर चिटौद जिला बालोद छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने लहराया परचम,मिला प्रथम ईनाम आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला ( हिमांचल प्रदेश )के तत्वावधान मे हुआ राष्ट्रीय स्तरीय भव्य कार्यक्रम..

0
Spread the love

बालोद. गुरूर.. ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन ( AIAA )शिमला ( हिमांचल प्रदेश ) के तत्वाधान मे 6 जुन 2023 से 10 जुन 2023 तक राष्ट्रीय स्तरीय भव्य डांस और ड्रामा कार्यक्रम आयोजित किया , जिसमे छत्तीसगढ़ से सोनहा बादर चिटौद जिला बालोद के संगीत साधको द्वारा छत्तीसगढ़ की मनमोहक पारम्परिक लोकसंगीत से सराबोर करमा नृत्य व आदिवासी नृत्य जिसमे शामिल रहा ( गवर नृत्य, बैगा बिलमा नृत्य, टिसकी नृत्य,माड़ी करमा नृत्य ) की प्रस्तुति किया गया ,साथ मे तिरिया जनम पर अत्यंत मार्मिक,हृदयस्पर्शी व समाज क़ो जागृत करता नाटक ( ड्रामा ) का प्रदर्शन भी शिमला के गेयटी थिएटर मे किया गया | सोनहा बादर के संचालक निर्देशक जितेन्द्र साहू ने बताया कि ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन ( AIAA ) के फाउंडर, प्रेसिडेंट व पार्टनर बॉलीउड फ़िल्मो विश्वविख्यात,ख्यातिनाम फ़िल्म स्टार, जर्नालिस्ट,राइटर, जिसमे अमरीश पूरी जी, खुशवंत सिंग जी, कुलदीप नैयर जी, सुनील दत्त जी,बलराज साहनी जी, संतोष कुमारी गौर जी,रोहितास्व गौर जी,रेखा गौर जी,सुदर्शन गौर जी,प्रेम चोपडा जी, मदन पूरी जी सहित और महान महान हस्तियों के नाम शामिल है ,, ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन ( AIAA ) के प्रेसिडेंट व अभिनेता रोहितास्व गौर जी ( भाभी जी घर पर है फेम तिवारी जी ) व वाइस प्रेसिडेंट एवं एडवाइजर श्रीमती रेखा गौर जी के कुशल मार्गदर्शन के साथ भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ |प्राप्त जानकारी अनुसार ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन ( AIAA ) द्वारा आयोजित डांस एवं ड्रामा प्रतियोगिता का ये 68 वाँ वर्ष रहा ,जिसमे इस वर्ष सम्पूर्ण भारत भर से लगभग 1000 से ज्यादा कलाकारों की टीम अपनी प्रस्तुति का प्रदर्शन किया,जंहा लोकनृत्य मे छत्तीसगढ़ के सोनहा बादर ने आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य व ड्रामा तिरिया जनम का प्रदर्शन किया जिसमे से आदिवासी नृत्य को प्रथम, करमा नृत्य को तीसरा एवं ड्रामा तिरिया जनम को बेस्ट 3rd सोशल प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया |ड्रामा के कलाकार व शिक्षक साथी अजय वर्मा जी व सोनहा बादर के कोरियोग्राफर ज्योतिस साहू जी, सिनेमाग्राफर, अभिनेता व थिएटर आर्टिस्ट रूपेंद्र तेकाम (बबलू) ने बताया सोनहा बादर के संचालक निर्देशक व संगीतकार जितेन्द्र साहू के निर्देशन मे छत्तीसगढ़ के आदिवासी नृत्य व करमा नृत्य मे 18 कलाकार जितेन्द्र साहू, ज्योतिस साहू, रूपेंद्र तेकाम ( बबलू ), खिलानन्द साहू ( खिलु ),गोपाल साहू, पंकज साहू, नन्दकुमार सिन्हा,ऋषभ साहू, भरतद्वाज साहू,भावना सेन, बसंती पटेल, आकांक्षा साहू, नीरू साहू, रीता यादव,दामिनी साहू,काजल साहू, हेमा साहू, योगेश्वरी साहू एवं येमन साहू द्वारा लिखित ड्रामा(नाटक ) तिरिया जनम मे 12 कलाकार अजय वर्मा, रूपेंद्र तेकाम, खिलानन्द ( खिलु साहू ), संजय वर्मा, संजय वारधे, केशव सिन्हा, बसंत साहू, चुर्निका सोनबेर, दानेश्वरी साहू, हेमलता पवार, झरेखा साहू, रेणुका यादव कुल मिलाकर 30 कलाकार शिमला के मनमोहक वादियों मे छत्तीसगढ़ी कला,संस्कृति व परम्परा को आत्मसात करते हुए पारम्परिक व अपनी मनमोहक प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का भरपूर तालियां व प्यार पाया |

 

कार्यक्रम के शुभारम्भ बेला के चीफ गेस्ट हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मान.सुखविन्दर सिँह जी व समापन पुरस्कार वितरण के चीफ गेस्ट हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल मान. श्री शिव प्रताप शुक्ला जी की गरिमामयी उपस्थिति मे छत्तीसगढ़ के सोनहा बादर ने आदिवासी नृत्य व करमा नृत्य का मनमोहक प्रस्तुति कर खूब तालियाँ बटोरी | aiaa शिमला के ऐतिहासिक मंच मे प्रदर्शन कर सोनहा बादर परिवार प्रशन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ वासियो सहित aiaa grup के प्रेसिडेंट, रोहितास्व गौर जी वाइस प्रेसिडेंट व एडवांइजर रेखा गौर मैडम जी, ऋषिकेश जी, श्रीकांत जी और समस्त aiaa grup शिमला के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया |सोनहा बादर के इस सफलता पर aiaa grup शिमला एवं प्रदर्शन हेतु शिमला पहुँचे अन्य राज्यों के कलाकार एवं छत्तीसगढ़ के कला साधको,गुरुजनो, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी, गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव मान. श्री कुंवर निषाद जी, सांसद मान. श्री मोहन मंडावी जी, श्री रामचरण फूटान जी ,(हेडमास्टर फागुन्दाह )(थिएटर आर्टिस्ट व शिक्षक आकाश गोस्वामी जी,ग्राम चिटौद के सरपंच श्रीमती कुमारी साहू जी, सचिव मनोज सिन्हा जी,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष,अधिवक्ता व पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी जी, प्रदेश साहू संघ महामंत्री हलधर साहू जी, गीतकार व हास्य कलाकार खिलानन्द साहू जी,उद्घोषक परमानंद गुरुपंच जी, गायक व रामायणी इंद्र कुमार गंजीर जी, काशी राम साहू प्रधान पाठक chitoud,ओमन सिन्हा जी,जागेश्वर निषाद जी,सोनहा बादर के सँरक्षक, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मीना सत्येंद्र साहू जी, वीरेंद्र साहू जी सहित संगीत के समस्त स्टॉप (प्राचार्य श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी ) केशव पटेल जी, केशव सिन्हा जी, शिक्षक ईश्वरी सिन्हा जी, पुरषोत्तम सिन्हा जी, रामकुमार यादव जी,सोशल मिडिया एवं पत्रकार गण सहित वरिष्ठ व गुरुजनो ने मंगलमयता के साथ हृदय से शुभकामनायें प्रेषित किये |

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed